Friday, 3 May 2024

Fraud Alert- 6000 जीतने का लालच देकर मांग रहे निजी जानकारी

Fraud Alert- आए दिन लोग ऐसे ही किसी मैसेज पर भरोसा करके लोग अपनी पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) साझा कर…

Fraud Alert- 6000 जीतने का लालच देकर मांग रहे निजी जानकारी

Fraud Alert- आए दिन लोग ऐसे ही किसी मैसेज पर भरोसा करके लोग अपनी पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) साझा कर देते हैं और उसके बाद उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। इस समय एक मैसेज काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस मैसेज में आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जा रही हैं और कुछ धनराशि जीतने की बात की जा रही है। बहुत से लोग इस मैसेज पर भरोसा करके अपनी पर्सनल डिटेल्स इससे साझा कर भी देंगे, लेकिन इसका उन्हें कोई फायदा तो होगा नहीं बल्कि अपनी मेहनत की कमाई से भी हाथ धोना पड़ जाएगा।

ऐसे मैसेज की चक्कर में आप लोग बिल्कुल भी न पड़ें। इसको लेकर खुद भारतीय डाक ने लोगों को सावधान किया है और सतर्क रहने को कहा है। इंडियन पोस्ट ने यह कह दिया है कि उनके द्वारा किसी भी तरह की कोई लकी ड्रा की स्कीम नहीं चलाई जा रही है। लेकिन कुछ फर्जी वेबसाइट (Fraud Website) इसी का फायदा उठा रही हैं और इस बात का दावा कर रही हैं कि लोगों को इसके जरिए सरकारी सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी।

इस ओर लोगों का ध्यान केंद्रित करने के लिए कम्युनिकेशन मंत्रालय (Communication ministary) ने भी अपना बयान जारी कर दिया है। मंत्रालय द्वारा ये कहा गया है कि, ‘वो इस बात की घोषणा कर रहे हैं कि भारतीय डाक के द्वारा सर्वे आदि के आधार पर बोनस या सब्सिडी जैसे पुरस्कारों की बात नहीं की जा रही है। यदि किसी को ऐसे मैसेज या फिर कोई भी ऐसे नोटिफिकेशन मिलते हैं तो उस पर भरोसा न किया जाए। ऐसे मैसेज का कोई जवाब भी न दिया जाए और न ही अपनी पर्सनल डिटेल्स साझा करें।’ इन दिनों यह मैसेज काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और इसमें 60,000 रुपये इनामी राशि देने की बात की का रही है।

Avika Gor- बालिका वधू फेम अविका गौर इस डायरेक्टर संग करने जा रही बॉलीवुड डेब्यू

PIBFactCheck ने इसको स्कैम करार दिया है और इसको बिल्कुल फर्जी बताया है। इस मैसेज का भारतीय डाक से किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है। इसी के साथ लोगों को सतर्क (Fraud Alert) भी किया गया है कि अगर उनके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो वो पैसों के लालच में उसका कोई भी जवाब न दें।

Related Post