Monday, 16 December 2024

हरियाणा में नायब सैनी फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री, जल्द होगा शपथ ग्रहण का आयोजन

Haryana Cabinet Formation: हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव…

हरियाणा में नायब सैनी फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री, जल्द होगा शपथ ग्रहण का आयोजन

Haryana Cabinet Formation: हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें हासिल की। इसमें दो बार बीजेपी ने अपने दम पर सरकार बनाई। वहीं 2019 में उसे जेजेपी का साथ लेना पड़ा था। इस बार बीजेपी मंत्रिमंडल में किसको जगह देगी ये देखने वाली बात होगी।

CM नायब सैनी ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकात की। बीजेपी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी शामिल हुए। उन्होनें कहा कि नायब सैनी और उनकी पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात है। सूत्रों के मुताबिक, उनके तीसरे कार्यकाल को मंजूरी दे दी गई है। हरियाणा में 12 अक्टूबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होने जा रहा है। समारोह को लेकर हलचल तेज हो गई है।

कब होगा शपथ ग्रहण समारोह

हरियाणा सरकार के परिवहन निदेशक की तरफ से सभी जिलों के रोडवेज महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है। चिट्ठी में लिखा गया है कि 12 अक्टूबर को पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में लोगों को लाने के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा बसें उपलब्ध कराई जानी है। सीएम नायब सानी के शपथ ग्रहण में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के मद्देनजर सभी जिला रोडवेज महाप्रबंधक जरूरत के अनुसार बसें उपलब्ध कराएं। हरियाणा में तीसरी बार सरकार के शपथ ग्रहण से पहले विधायकों की बैठक आयोजित की जाएगी। राज्य के जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। बीजेपी के 48 नवनिर्वाचित विधायकों की आज बैठक हो सकती है।

नई कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह

हरियाणा की नई सरकार में नायब सिंह सैनी समेत अधिकतम 14 मंत्री हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, नायब सैनी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसे लेकर सभी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय नेतृत्व पर टिकी हैं। बता दें कि हरियाणा में 13 पद खाली हैं, जिनके लिए बीजेपी 11 नए चेहरे तलाश रही है, क्यों कि सिर्फ महिपाल ढांडा और मूलचंद शर्मा ही अपनी सीटें बचाने में कामयाब हो सके, बाकी सभी मंत्री चुनाव हार गए।

हरियाणा में कांग्रेस की हार का जिम्मेदार कौन? कुमारी सैलजा ने दिया बड़ा बयान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post