Thursday, 5 December 2024

36th National National Games: गृह मंत्री अमित शाह 36वे राष्ट्रीय खेल वाले शुभंकर का करेंगे अनावरण, स्कूलों का भी किया जाएगा उद्घाटन

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार के दिन अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेल गान (National Games Inaugration) और शुभंकर…

36th National National Games: गृह मंत्री अमित शाह 36वे राष्ट्रीय खेल वाले शुभंकर का करेंगे अनावरण, स्कूलों का भी किया जाएगा उद्घाटन

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार के दिन अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेल गान (National Games Inaugration) और शुभंकर का अनावरण करने जा रहे हैं। वह अहमदाबाद नगर निकाय वाले स्मार्ट स्कूलों की शुरुआत करने जा रहे हैं। शाह अहमदाबाद में देखा जाए तो छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी बैठक का उद्घाटन किया जाएगा। गृह मंत्री पहले अहमदाबाद नगर निगम के स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं। वह शाम को 36वें राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं, जहां उनके साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन (National Games Inaugration) आधिकारिक प्रमाण पर देखा जाए तो अहमदाबाद के ईकेए एरीना ट्रांस स्टेडिया बहुउद्देशीय स्टेडियम में किया जाना है, जहां राज्यभर से नौ हजार अतिथियों की शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है। उद्घाटन समारोह में देखा जाए तो राष्ट्रीय खेल गान और शुभंकर के अलावा एक वेबसाइट और ऐप भी पेश किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अलावा 11वें खेल महाकुंभ का समापन भी होने जा रहा है, जो गुजरात सरकार के द्वारा आयोजित होगा। राष्ट्रीय खेल सात साल के अंतराल पर आयोजित होने जा रहे हैं।

इस वर्ष 29 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच गुजरात के छह शहरों में राष्ट्रीय खेल होंगे और नयी दिल्ली में ट्रैक साइकलिंग स्पर्धा आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय खेलों में 36 अलग-अलग खेल विधाओं से जुड़े देश के सात हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। शाह रविवार को छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी बैठक में भी शामिल होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री पटेल और गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद रहेंगे। यह द्विवार्षिक बैठक पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा चार सितंबर से छह सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।

 

Related Post