Sunday, 28 April 2024

Hyderabad- डॉक्टर ने मरीज की किडनी से 1 घंटे में निकाले 206 स्टोन

Hyderabad- हैदराबाद से एक बहुत हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 54 वर्षीय मरीज की किडनी से…

Hyderabad- डॉक्टर ने मरीज की किडनी से 1 घंटे में निकाले 206 स्टोन

Hyderabad- हैदराबाद से एक बहुत हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 54 वर्षीय मरीज की किडनी से डॉक्टरों की टीम ने 206 किडनी स्टोन (Kidney stones) निकाले हैं। डॉक्टरों को सर्जरी करने में 1 घंटे का समय लग गया।

तेलंगाना स्थित अस्पताल से जुड़ा है मामला –

किडनी स्टोन से जुड़ा हुआ यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है तेलंगाना राज्य के हैदराबाद (Hyderabad) से। यहां पर स्थित एक हॉस्पिटल जिसका नाम है ‘अवेयर ग्लेईगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल’ में किडनी स्टोन से जुड़ी हुई ये सर्जरी की गई है।

दरअसल हैदराबाद (Hyderabad) के नलगोल्ड के रहने वाले 54 वर्षीय वीरामल्ला रामालक्ष्मइया को काफी दिन से पेट दर्द की शिकायत रहती थी। जब दर्द तेज होता था तो वह स्थानीय डॉक्टर से दवा लेकर खा लेते थे, जिससे उन्हें थोड़े समय के लिए दर्द से राहत मिल जाती थी। परंतु धीरे-धीरे उनकी तकलीफ वाले लगी और हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अपना निजी काम करने में भी तकलीफ होने लगी। दवा लेने पर भी जब उनकी तकलीफ कम नहीं हुई तब उन्होंने ‘अवेयर ग्लेनिगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल’ के सीनियर कंसलटेंट यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर पूला नवीन कुमार को दिखाया। जहां पर इनकी जांच की गई।।

सीनियर कंसलटेंट यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर पूला नवीन के कुमार के मुताबिक वीरामल्ला के शुरुआती जांच और अल्ट्रासाउंड से ही इस बात का पता चल गया कि उनके किडनी में स्टोन है। सिटी स्कैन कराने के बाद किडनी स्टोन की बात कंफर्म हो गई। जिसके बाद उनसे सर्जरी कराने के लिए कहा गया। सर्जरी के दौरान डॉक्टर की टीम ने वीरामल्ला रामालक्ष्मैया की किडनी से 206 किडनी स्टोन निकाले। सर्जरी करने में डॉक्टर्स की टीम को 1 घंटे का समय लगा। सर्जरी के 1 दिन बाद ही इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।

Health : कड़वा – कड़वा करेला है अनेक रोगों का दुश्मन !

सर्जरी के बाद अब वीरामल्ला रामालक्ष्मैया पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

Related Post