Tuesday, 3 December 2024

Jodhpur News: जोधपुर में फिर हुआ पथराव, ईद से पहले झंडे लाउडस्पीकर पर हुआ था दोनो पक्षों में विवाद

Jodhpur News: जोधपुर (राजस्थान) में देर रात झंडे-लाउड स्पीकर को लेकर हुआ हंगामा अभी तक थमा नहीं है. जोधपुर में…

Jodhpur News: जोधपुर में फिर हुआ पथराव, ईद से पहले झंडे लाउडस्पीकर पर हुआ था दोनो पक्षों में विवाद

Jodhpur News: जोधपुर (राजस्थान) में देर रात झंडे-लाउड स्पीकर को लेकर हुआ हंगामा अभी तक थमा नहीं है. जोधपुर में सुबह फिर से पथराव होने की खबर सामने आई है, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.

आपको बता दू कि सोमवार रात ही जोधपुर के जालोरी गेट चौराहा (Jalori Gate Square) पर ईद की पूर्व संध्या (Eid eve) पर भारी हंगामा हुआ था. अब वहीं पर फिर से पथराव हुआ है, जिसके बाद स्थानिए पुलिस ने दोबारा लाठियां की.

इससे पहले भी उपद्रवियोंको भगाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के भी गोले छोड़ने पड़े थे. लॉ एंड आर्डर रखने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया और संवदेनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है.  (Jodhpur News)

>> यह भी पढ़े:- दोस्त को बेरहमी से मार कर शव के टुकड़ों को बोरों में भरकर फेंका, हत्या की वजह सुन्न कर देने वाली

दरअसल जोधपुर के जालोरी गेट चौराहा पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद की शुरुआत हुई. इसके अलावा ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउड स्पीकर लगाने‌ को लेकर नाराज लोगों का झुण्ड जमा हो गया.

इस दौरान हिंदू लोगों ने नारेबाजी करते हुए झंडे बैनर हटा दिए. इस दौरान इसका विरोध भी हुआ. वहीं, फिर दूसरा पक्ष भी सक्रिय हो गया और चौराहे पर गाड़ियों के कांच फोड़ दिए. उसके बाद फिर से पथराव हुआ.

भीड़ ने लगाए हुए लाउड स्पीकर उतार दिए. वही पुलिस ने भी उपद्रवियों को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.  (Jodhpur News)

पुलिस ने जालोरी गेट से ईदगाह रोड पर आंसू गैस (tear gas) के गोले छोड़े. बादमे पुलिस ने देर रात को पूरा इलाका लोगों से खाली करवा लिया.

>> यह भी पढ़े:- अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 1 रुपये में खरीद सकते है सोना, जानिए कैसे

Related Post