Thursday, 2 May 2024

Karnataka News : पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के सभी घोटालों की जांच करेंगे : सिद्धरमैया

हासन (कर्नाटक)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ववर्ती सरकार…

Karnataka News : पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के सभी घोटालों की जांच करेंगे : सिद्धरमैया

हासन (कर्नाटक)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुए कथित घोटालों और अनिमियतताओं की जांच कराएगी तथा दोषियों को दंडित करेगी। सिद्धरमैया ने यह भी रेखांकित किया कि उनकी सरकार सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी।

Karnataka News

ICC ODI World Cup : बेहद दिलचस्प और रोमांचक होंगे मुकाबले : रोहित

40 फीसदी कमीशन लेने के आरोपी की भी होगी जांच

कांग्रेस ने चुनाव से पहले पांच गांरटी की घोषणा थी, जिन्हें लागू करने की स्थिति में राजकोष पर करीब 59 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ने की संभावना है और इस साल बोझ कुछ ज्यादा हो सकता है। सिद्धरमैया ने कहा कि हम घोटालों की जांच करेंगे। चार चिकित्सा महाविद्यालयों का निर्माण किया गया था और उसमें अनियमितता के आरोप हैं, हम इसकी जांच कराएंगे। साथ ही 40 प्रतिशत कमीशन लेने के आरोपों की भी जांच की जाएगी।

सिंचाई और बिटकॉइन घोटाला हुआ

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य संबंधी वस्तुओं की खरीद, सिंचाई परियोजनाओं में अनियमितता की गई है। बिटकॉइन घोटाला हुआ है। इन सभी की जांच की जाएगी। सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) भर्ती घोटाले की जांच करने को कहा है और इसका विस्तार किया जाएगा तथा जो दोषी होंगे उन्हें दंडित किया जाएगा।

Political News : तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के रास्ते पर चलेगी भाजपा : मोदी

Karnataka News

ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की होगी जांच

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान चामराजनगर अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच भी कराई जाएगी। तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा था कि केवल दो लोगों की मौत हुई थी, लेकिन ऑक्सीजन आपूर्ति में कमी की वजह से हताहतों की संख्या कहीं अधिक थी। उन्होंने झूठ बोला था और हम उसकी जांच कराएंगे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#KarnatakaNews #Siddaramaiah #PoliticalNews

Related Post