Friday, 20 June 2025

राजा की हत्या के पीछे पैसों का खेल, सोनम ने कितने में किया पति का सौदा ?

Sonam Raghuvanshi :  ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार की गई उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को…

राजा की हत्या के पीछे पैसों का खेल, सोनम ने कितने में किया पति का सौदा ?

Sonam Raghuvanshi :  ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार की गई उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को लेकर जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब जांच एजेंसियों के हाथ ऐसे सुराग लगे हैं, जो यह बताते हैं कि यह केवल एक क्राइम  नहीं था, बल्कि सुनियोजित और पैसों से संचालित हत्या थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने हत्या की साजिश रचने वालों को 20 लाख रुपये देने का लालच दिया था। यही नहीं, उसने एडवांस के तौर पर राजा के पर्स से 15,000 रुपये नकद निकालकर आरोपियों को तत्काल सौंप दिए थे। इस रकम को ‘पेशगी’ के तौर पर स्वीकार किया गया। पूछताछ में शामिल एक आरोपी ने पुलिस को बताया, “हम पहाड़ी पर चढ़ने से थक गए थे, और मारने से इनकार कर दिया था, लेकिन सोनम ने कहा- 20 लाख दूंगी, राजा को मारना ही होगा।”

शिलॉन्ग ट्रिप के नाम पर रची साजिश

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम ने शिलॉन्ग यात्रा के बहाने राजा को एकांत में ले जाकर हत्या की योजना बनाई। उसने ट्रिप की योजना इस तरह से बनाई कि राजा अकेला हो जाए और आरोपी अपने इरादों को अंजाम दे सकें। मेघालय पुलिस और यूपी पुलिस अब संयुक्त रूप से मोबाइल लोकेशन, बैंक ट्रांजैक्शन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) की बारीकी से जांच कर रही है। इस जांच के दौरान पांच मोबाइल नंबरों की पहचान हुई है, जो इस षड्यंत्र की कड़ियों से जुड़े पाए गए हैं। इन नंबरों में राजा और सोनम के अलावा आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर के नंबर भी शामिल हैं, जो मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से ऐक्टिव ट्रेस हुए।

प्रेमी से लोकेशन शेयर कर रही थी सोनम

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा के संपर्क में लगातार बनी हुई थी। वह न केवल कॉल कर रही थी, बल्कि अपनी लोकेशन भी अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ साझा कर रही थी, जो बाद में अन्य आरोपियों तक पहुंच रही थी। राज इंदौर में बैठकर पूरे ऑपरेशन से वर्चुअली जुड़ा रहा और पूरी प्लानिंग को निर्देशित करता रहा।    Sonam Raghuvanshi

प्रेमी से किया ‘विधवा विवाह’ का वादा, पति की हत्या का बनाया खौफनाक प्लान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post