Saturday, 27 April 2024

MP News मप्र के बालाघाट में बाघ के हमले में महिला की मौत

MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बाघ के हमले में खेत में काम कर रही एक महिला की…

MP News मप्र के बालाघाट में बाघ के हमले में महिला की मौत

MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बाघ के हमले में खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

MP News

वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बी आर सिरसाम ने कहा कि यह घटना शुक्रवार दोपहर वारा सिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत नंदगांव में हुई। उन्होंने कहा कि मृतक महिला की पहचान 25 वर्षीय लक्ष्मी उइके के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह खेत पर काम कर रही थी।

उन्होंने बताया कि महिला पर हमले के बाद वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने पर बाघ मृतक का शव छोड़कर जंगल में लौट गया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से जंगल के पास नहीं जाने के लिए कहा गया है।

नंद गांव के सरपंच विजय सहारा ने बताया कि बाघ पिछले एक माह से जंगल के आसपास के गांवों में घूम रहा है।

Shraddha murder case: श्रद्धा की हत्या के लिए प्रयोग किया था चाइनीज चाकू

Uttar Pradesh: आपस में टकराए 4 वाहन, 2 व्यक्ति जिंदा जले, 1 की कूदने से मौत

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post