Wednesday, 22 May 2024

Nagpur News : ईडी ने छापे मारकर 1.21 करोड़ नकद, 5.51 करोड़ के आभूषण जब्त किये

Nagpur News/ नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने कथित निवेश धोखाधड़ी से संबंधित धनशोधन के…

Nagpur News : ईडी ने छापे मारकर 1.21 करोड़ नकद, 5.51 करोड़ के आभूषण जब्त किये

Nagpur News/ नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने कथित निवेश धोखाधड़ी से संबंधित धनशोधन के एक मामले में नागपुर के कुछ लोगों के यहां छापेमारी कर 1.21 करोड़ रुपये नकद और पांच करोड़ रुपये से अधिक के सोने एवं हीरे के आभूषण जब्त किये हैं।

Nagpur News

ईडी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तीन मार्च को नागपुर और मुंबई में 15 स्थानों पर तलाशी शुरू की गई थी, जिसके तहत मुख्य लाभार्थियों के अलावा ‘मुख्य आरोपी’ पंकज नंदलाल मेहदिया, लोकेश संतोष जैन और कार्तिक संतोष जैन के परिसरों पर भी छापे मारे गये।

धनशोधन का यह मामला पंकज नंदलाल मेहदिया, लोकेश संतोष जैन, कार्तिक संतोष जैन, बालमुकुंद लालचंद कील, प्रेमलता और नंदलाल मेहदिया के खिलाफ ‘धोखाधड़ी से निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने’ के मामले में नागपुर पुलिस की ओर से दर्ज की गयी प्राथमिकी से संबंधित है।

बयान के अनुसार, पंकज मेहदिया अन्य सहयोगियों के साथ एक चिटफंड योजना चला रहे थे और वर्ष 2004 से 2017 तक किये गये निवेश पर टीडीएस काटने के बाद 12 प्रतिशत सुनिश्चित लाभ देने का वादा करके विभिन्न निवेशकों को लुभाते थे।

बयान में कहा गया है, ‘‘पैसे को दूसरे काम में लगाने और लेन-देन को वैधता देने के लिए, बैंक खातों में 150 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन दिखाये गये और यह संदेह है कि इनमें से अधिकांश लेन-देन वास्तविक व्यापारिक सौदों द्वारा समर्थित नहीं हैं।’’

एजेंसी ने बताया कि तलाशी अभियान में 5.51 करोड़ रुपये के सोने एवं हीरे के आभूषण, लगभग 1.21 करोड़ रुपये नकद, डिजिटल उपकरण और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Delhi : भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार व शराब घोटाले के पुतले जलाए

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post