Friday, 26 April 2024

National News : भारत छोड़ने वाले धनवानों के पासपोर्ट रद्द कर देने चाहिए : एसजेएम

नई दिल्ली। स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने उच्च निवल मूल्य (एचएनआई) वाले लोगों पर लागू आयकर दर को कम करने…

National News : भारत छोड़ने वाले धनवानों के पासपोर्ट रद्द कर देने चाहिए : एसजेएम

नई दिल्ली। स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने उच्च निवल मूल्य (एचएनआई) वाले लोगों पर लागू आयकर दर को कम करने पर असंतोष जताया। मंच ने कहा कि उच्च कर दर का हवाला देकर देश छोड़ने वाले लोगों को राहत देने के बजाय सरकार को उनके पासपोर्ट रद्द कर देने चाहिए।

National News

International News : भारत, अमेरिका में शोध परियोजनाओं के चयन व वित्त पोषण प्रक्रिया को सुगम बनाने पर समझौता : एनएसएफ

एसजेएम के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा कि बुधवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश केंद्रीय बजट 2023-24 में उच्च निवल मूल्य (एचएनआई) पर लागू आयकर दर को मौजूदा 42.74 प्रतिशत से घटाकर 39 प्रतिशत करने का प्रस्ताव उन्हें देश छोड़ने के लिए रोकने का एक प्रयास है। महाजन ने कहा कि कई लोग विभिन्न कारणों से देश छोड़ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि वह उच्च कर दर की वजह से किसी और देश में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने करदाताओं के इस वर्ग को देश छोड़ने से रोकने के लिए राहत देने का प्रस्ताव दिया है।

महाजन ने एक विशेष वीडियो साक्षात्कार में कहा कि अगर, मैं वित्त मंत्री होता, तो मैं प्रधानमंत्री से कहता कि पहले इन सभी अमीर लोगों को देश छोड़ने से रोकें और उनके पासपोर्ट रद्द कर दें।

National News

Budget 2023- संसद में सनातन की गूंज, बजट पर चढ़ा हिंदू संस्कृति का रंग

स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) के सह-संयोजक ने कहा कि सरकार को इन उच्च-निवल मूल्य वाले लोगों को, जो उन पर लागू कर दर के कारण देश छोड़कर चले गए हैं, कभी भी भारत वापस नहीं आने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को विकास की राह पर ले जाना होगा। हमें ऐसे लोगों को भारत की विकास गाथा का हिस्सा नहीं बनाना।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post