Friday, 26 April 2024

NCBC President: पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने NCBC अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया

NCBC President: पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के अध्यक्ष के रूप में…

NCBC President: पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने NCBC अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया

NCBC President: पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए काम करने का संकल्प जताया।

NCBC President

पदभार संभालने के थोड़ी देर बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में अहीर ने कहा कि वह इस नये पद को चुनौती और जिम्मेदारी, दोनों रूप में लेते हैं, ताकि समाज के पिछड़े वर्ग को अन्य लोगों के बराबर लाया जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ को ध्यान में रखकर मैं समाज के पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए काम करने का संकल्प लेता हूं।’’

इसके पहले वर्ष 2014-19 के बीच 68 वर्षीय अहीर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री थे।

Liver transplant: हैदराबाद में 23 दिन के बच्चे का किया गया जिगर प्रत्यारोपण ऑपरेशन

Kerala News : दुष्कर्म के आरोपी विधायक की जमानत के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका खारिज

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post