Tuesday, 21 May 2024

New Delhi News : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दावे से सियासी सनसनी

New Delhi : नई दिल्ली। देश की राजधानी की सियासत पर इन दिनों पूरे देश की नजर है। भाजपा और…

New Delhi News : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दावे से सियासी सनसनी

New Delhi : नई दिल्ली। देश की राजधानी की सियासत पर इन दिनों पूरे देश की नजर है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच वार-पलटवार का सिलसिला चल रहा है। नई शराब नीति के बाबत मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में उनके घर सीबीआई की छापेमारी के बाद जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है। इन सबके बीच, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर एक सनसनीखेज दावा किया है। इसमें मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा का संदेश उनके पास आया है और आम आदमी पार्टी तोड़कर भगवा पार्टी में उन्हें शामिल होने के लिए कहा गया है। अपने ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने लिखा कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- ‘आप’ तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई, ईडी के केस बंद करवा देंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।

दूसरी ओर भाजपा ने सिसोदिया पर पलटवार किया है। भाजपा के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सिसोदिया जैसे भ्रष्टाचारियों के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है। यह पूरी तरह से फेक दावा किया गया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल का ही मॉडल है कि एक ही व्यक्ति के पास शिक्षा विभाग भी है और शराब विभाग भी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि केजरीवाल मॉडल ही भ्रष्टाचार का मॉडल है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल शराब राज लेकर आए हैं।

इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा था कि केंद्र, सीबीआई और भाजपा 2024 में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के एकमात्र मकसद से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि देश में अब कोई भी पार्टी के बारे में बात नहीं कर रहा है। लोग केजरीवाल को मौका देने के बारे में सोच रहे हैं। वह आप के लिए भविष्य के किसी भी राजनीतिक गठबंधन को लेकर भी गैर-प्रतिबद्ध दिखे और कहा कि राजनीतिक दलों को एक-दूसरे की पीठ खुजाने की मानसिकता से बाहर आना चाहिए। सिसोदिया ने आबकारी नीति में 2021-22 में कथित अनियमितताओं को लेकर अपने आवास पर सीबीआई की छापेमारी के दो दिन बाद कहा कि एक मौका केजरीवाल को देने की बात अब राष्ट्रीय स्तर की बात बन गई है।

Related Post