Saturday, 14 September 2024

Political : प्रधानमंत्री मोदी के धार्मिक नारे लगाने पर हैरान हूं : पवार

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि वह हैरान हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…

Political : प्रधानमंत्री मोदी के धार्मिक नारे लगाने पर हैरान हूं : पवार

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि वह हैरान हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक नारे लगाये। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा।

Political

Rajsthan News: ब्रेकिंग- मि‍ग 21 दुर्घटनाग्रस्त, 2 ग्रामीणों की मौत, पायलट सुरक्षित

चुनाव में धार्मिक मुद्दे उठाना अच्छी बात नहीं

शरद पवार ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं हैरान हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान धार्मिक नारे लगाए। उन्होंने कहा कि जब आप चुनाव में किसी धर्म या धार्मिक मुद्दे को उठाते हैं तो इससे एक अलग तरह का माहौल बनता है और यह अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के समय हम लोकतांत्रिक मूल्यों और धर्मनिरपेक्षता की शपथ लेते हैं।

Political

Share Market News : सोमवार को मार्केट खुलते ही IndusInd Bank में दिखी 4% की उछाल

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

चुनावों के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन और धार्मिक भावनाएं भड़काने की यह कोई पहली घटना नहीं है। गुजरात विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन भी पीएम मोदी ने दो किलोमीटर तक पैदल मार्च किया। इसे भी आचार संहिता का उल्लंघन कहा गया, लेकिन चुनाव आयोग उस समय भी मौन रहा। अब कर्नाटक में मोदी के इस कृत्य को आचार संहिता का उल्लंघन कहा जा रहा है, लेकिन उनके खिलाफ चुनाव आयोग कोई कार्रवाई करेगा, इसकी संभावना बिल्कुल नहीं है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1