Friday, 26 April 2024

Political News : गुजरात विधानसभा : नवनिर्वाचित 182 विधायकों ने शपथ ग्रहण की

अहमदाबाद। हाल में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में निर्वाचित 182 विधायकों ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली।…

Political News : गुजरात विधानसभा : नवनिर्वाचित 182 विधायकों ने शपथ ग्रहण की

अहमदाबाद। हाल में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में निर्वाचित 182 विधायकों ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटम स्पीकर) योगेश पटेल ने शपथ दिलायी, जो सदन में भारतीय जनता पार्टी के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं।

Political News : कर्नाटक विस में सावरकर व अन्य महापुरुषों की तस्वीरों का अनावरण पर बवाल

Political News

अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य की 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा, जिसमें भाजपा ने दोनों पदों के लिए क्रमश: शंकर चौधरी और जेठाभाई भारवाड को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Hockey match: नेशन्स कप में जीत से एशियाई खेलों के लिए आत्मविश्वास मिला:सविता

चौधरी और भारवाड ने सोमवार को विधानसभा सचिवालय में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। कांग्रेस ने दोनों पदों के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस के विधानसभा में सिर्फ 17 विधायक निर्वाचित हुए हैं।

Ghaziabad News : गाजियाबाद हाॅर्स शो में घुड़सवारों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, इंडियन नेवी के घुड़सवार अंकित कुमार ने जीती मोटर बाइक

Political News

राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के रिकॉर्ड 156 विधायक निर्वाचित हुए हैं। इसके मद्देनजर चौधरी और भारवाड का चुनाव एक औपचारिकता ही है और सदन में अभी तक विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने की परंपरा रही है।

राज्य में विधानसभा के चुनाव एक और पांच दिसंबर को हुए थे। नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए गए थे। भाजपा ने इस चुनाव में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की थी। उसे विधानसभा में 156 सीट मिली हैं। वहीं, कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट मिली हैं। तीन सीट निर्दलियों के खाते में गईं हैं, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी ने जीती है। भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसंबर को 16 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

Related Post