Friday, 3 May 2024

Political : सिंधिया जब हमारे नहीं हुए तो पीएम मोदी के क्या होंगे : कांग्रेस

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किए गए वार पर कांग्रेस ने पलटवार किया। पार्टी ने कहा कि जो…

Political : सिंधिया जब हमारे नहीं हुए तो पीएम मोदी के क्या होंगे : कांग्रेस

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किए गए वार पर कांग्रेस ने पलटवार किया। पार्टी ने कहा कि जो सिंधिया राहुल गांधी और अपनी पुरानी पार्टी के नहीं हुए, वह भला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के क्या होंगे। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस जो लड़ाई लड़ रही है, वह पूरी तरह से लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।

Political

Noida : पुलिस अफसर व किसान नेता के बीच हुई तीखी नोंकझोंक, वीडियो वायरल

पार्टी बदलने वाले हमें भाषण दे रहे हैं

पवन खेड़ा ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा कि सिंधिया जी ऐसी बात करते हैं तो हंसी आती है। जो अपने आप को राजनीतिक रूप से प्रांसगिक बनाने के लिए पार्टी बदल ले, नजरें बदल ले, वह व्यक्ति हमें भाषण दे रहे हैं कि राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बनने के लिए क्या करना चाहिए। खेड़ा का कहना था कि यह पूरी तरह से लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। सिंधिया जी इस बात को नहीं समझेंगे, वह नए-नए भाजपा में गए हैं। उन्होंने कहा कि हम मोदी जी को दोस्ताना सलाह देंगे कि जिस व्यक्ति को राहुल गांधी और कांग्रेस ने इतना आगे बढ़ाया, वह जब कांग्रेस के नहीं हुए तो आप के क्या होंगे। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया कि जो व्यक्ति अपने आप को महाराज कहते हैं, वह हमें ‘फर्स्ट क्लास सिटिजन’ कह रहे हैं। महाराज, हम तो संघर्ष करने वाले नागरिक हैं।

Political

Noida News : PM मोदी व यूपी के CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी

सिंधिया ने बोला राहुल पर तीखा हमला

उल्लेखनीय है कि सिंधिया ने बुधवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी के पास देश के खिलाफ काम करने वाले ‘देशद्रोहियों’ के अलावा कोई विचारधारा नहीं बची है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भी राहुल गांधी को ‘विशेष तवज्जो’ देने के लिए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने पार्टी पर न्यायपालिका पर दबाव बनाने व प्रासंगिक बने रहने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आरोप लगाया।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post