Monday, 6 May 2024

Rakesh Tikait पहलवान बेटियों के रिहा होने तक देंगे धरना : राकेश टिकैत

Rakesh Tikait in Ghazipur Border:  भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने घोषणा की है कि जब तक पहलवान…

Rakesh Tikait पहलवान बेटियों के रिहा होने तक देंगे धरना : राकेश टिकैत

Rakesh Tikait in Ghazipur Border:  भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने घोषणा की है कि जब तक पहलवान बेटियों को बाइज्जत रिहा करके दुबारा धरना स्थल तक नहीं पहुंचाया जाता है, तब त​क गाजीपुर बॉडर पर उनका धरना जारी रहेगा।

Rakesh Tikait in Ghazipur Border

आपको बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत सैकड़ों किसानों के साथ आज जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में महापंचायत आयोजित करने के लिए जा रहे थे, लेकिन उन्हें रविवार की दोपहर ही गाजीपुर बार्डर पर रोक दिया गया। जिसके बाद उन्होंने गाजीपुर बार्डर पर ही धरना शुरू कर दिया। दिनभर धरना चलने के बाद देर शाम किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ घोषणा कर दी है कि जब तक महिला पहलवानों को बाइज्जत रिहा करके दुबारा धरना स्थल पर नहीं भेजा जाता है, तब तक उनका गाजीपुर बॉडर पर धरना जारी रहेगा।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहलवान बेटियों का धरना पूरे देश की आवाज है। देश की आम जनता अपनी पहलवान बेटियों के साथ खड़ी हुई है। इस आवाज में भारतीय किसान यूनियन ने भी अपनी आवाज मिलाई है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक एक एक बेटी को न्याय नहीं मिल जाता है।

इस बीच यूपी पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया। धरना स्थल पर बैठे किसान एक साथ गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हो गए। किसानों को भारी भीड़ देखकर पुलिस के हाथापांव फूल गए और पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक गाजीपुर बॉडर पर बड़ी सख्या में किसान व नौजवान धरने पर जमे हुए थे।

आज का दिन होगा ​इतिहास में दर्ज

इससे पूर्व चेतना मंच से बात करते हुए भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज का दिन इतिहास में दर्ज हो जाएगा। जब नई संसद का उद्घाटन हो रहा था तो ऐसे मौके पर महिलाओं को घसीट कर पुलिस हिरासत में ले जा रही थी। आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है। 2024 में यह सरकार नहीं रहेगी। जिस तरह से यह सरकार महिलाओं का अपमान कर रही है, 2024 में सरकार को दोबारा आने का मौका नहीं मिलेगा। महिला पहलवानों को धरनास्थल से जबरन उठाकर हटाया गया है। हम यहां उनके समर्थन में धरना देंगे।

सरकार महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानती

राकेश टिकैत ने कहा यह सरकार महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानती। आप देख सकते हैं किस तरह से महिलाओं का अपमान हो रहा है। अगर यह महिलाओं का सम्मान करना चाहते तो आज नए संसद का उद्घाटन हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर रही होती। यह सरकार 2024 में वापस नहीं आने वाली।

Big News : केंद्र सरकार की तानाशाही और राष्ट्रीय ध्वज का ऐसा अपमान…

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post