Saturday, 4 May 2024

Tapir Gao- भारतीय सीमा के अंदर से चीनी सेना ने किया किशोर का अपहरण

Tapir Gao- अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) राज्य के सियांग (Siang) जिले से एक 17 वर्षीय किशोर का अपहरण हो गया…

Tapir Gao- भारतीय सीमा के अंदर से चीनी सेना ने किया किशोर का अपहरण

Tapir Gao- अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) राज्य के सियांग (Siang) जिले से एक 17 वर्षीय किशोर का अपहरण हो गया है। इस किशोर की पहचान मिराम तरोन के रूप में सामने आई है। प्रदेश के सांसद तापिर गाओ (Tapir Gao) के मुताबिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने राज्य की सीमा के अंदर से किशोर का अपहरण किया है। इनके मुताबिक चीनी सेना सियुंगला क्षेत्र के लुंगता जोर इलाके के अंदर घुसकर किशोर को ले गई है।

एक ही गांव के दो युवकों को सेना ने लिया था कब्जे में-

सेना ने सियांग (Siang) जिले के जिडो गांव के रहने वाले दो किशोरों मिराम तरोन व जॉनी यइयिंग को अपने कब्जे में लिया था। जिनमें से जॉनी यइयिंग किसी तरह से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के कब्जे से भागने में सफल रहे। जॉनी यइयिंग ने सेना की गिरफ्त से भागने के बाद स्थानीय अधिकारियों को अपहरण के बारे में जानकारी दी।

सांसद तापिर गाओ (Tapir Gao) ने ट्वीट के माध्यम से साझा की अपहृत किशोर की तस्वीर-

अरुणाचल प्रदेश के सांसद तापिर गाओ (Tapir Gao) ने ट्वीट के माध्यम से किशोर के अपहरण की जानकारी साझा की इसके साथ ही उन्होंने अपहृत किशोर की एक तस्वीर भी शेयर की। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि ” भारत सरकार की सभी एजेंसियों से किशोर की जल्द रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध है।”

India Vs South Africa- दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए टीम में किया जा सकता है ये बड़ा बदलाव

Related Post