Thursday, 2 May 2024

Temperature Update : केरल में तापमान पहुंचा 54 डिग्री, गोवा में भी लू से परेशान लोग

भारत के तटीय राज्यों में पहले जहाँ भारी बारिश देखी जाती रही है इस वर्ष वहाँ अभी से ही तापमान…

Temperature Update : केरल में तापमान पहुंचा 54 डिग्री, गोवा में भी लू से परेशान लोग

भारत के तटीय राज्यों में पहले जहाँ भारी बारिश देखी जाती रही है इस वर्ष वहाँ अभी से ही तापमान (Temperature Update) तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) के द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार केरल राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान 54 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका है। मौसम विशेषज्ञ की माने तो इतना अधिक तापमान हीट स्ट्रोक या अन्य स्वास्थ्य संकटों की संभावना भी पैदा करता है।

Temperature Update

केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, कोझिकोड और कन्नूर आदि क्षेत्रों में 45 डिग्री से लेकर 54 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है। आमतौर पर इन क्षेत्रों का तापमान 40-45 तक ही पहुँच पाता है। वहीं केरल राज्य के ही पहाड़ी क्षेत्रों इडुकी, वायनाड आदि के हीट इंडेक्स में 29 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है।

गोवा में भी होगी तेज़ गर्मी

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा में तेज़ लू चलने की सम्भावना जतायी जा रही है। ऐसे में लोगों को ज्यादातर समय घर के भीतर रहने और शरीर को ठंडा रखने की सलाह दी जा रही है। वहीं 11 मार्च के बाद से गोवा के तापमान में 2-3 डिग्री की कमी दर्ज की जायेगी। भीषण गर्मी (Temperature Update)को देखते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा 10 मार्च के बाद से दोपहर की कक्षाओं को बंद रखने के आदेश भी दिए जा रहे हैं।

 

दिल्ली समेत उत्तर भारत के हिस्सों में हुई बारिश

दिल्ली, नोएडा समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में होली के आस पास हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। जिन स्थानों पर बारिश नहीं भी हुई वहाँ पर असमान में बादल मौजूद रहे। दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के सफदरगंज में अधिकतम तापमान 31 डिग्री था जो कि सामान्य अधिकतम तापमान से दो डिग्री अधिक था।

Noida News : मारवाह स्टूडियो ने पूरे किए 32 वर्ष

Related Post