Saturday, 27 April 2024

वह साल 1956 में पैदा हुई तथा 70 साल की उम्र में 1956 में ही मर गई, कैसे ??

UPSC Interview : जी हां एक महिला साल 1956 में पैदा हुई थी। 70 साल की उम्र में वह महिला…

वह साल 1956 में पैदा हुई तथा 70 साल की उम्र में 1956 में ही मर गई, कैसे ??

UPSC Interview : जी हां एक महिला साल 1956 में पैदा हुई थी। 70 साल की उम्र में वह महिला 1956 में ही मर गई। अब भला इस बात पर कौन यकीन करे। यह सवाल बाकायादा भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC में IAS के एक इंटरव्यू में पूछा गया था। हद तो तब हो गई जब UPSC की परीक्षा पास करके IAS बनने वाली एक युवती ने इस प्रश्न का बिलकुल सटीक उत्तर भी दे दिया। हम आपको बताते हैं UPSC की परीक्षा के इंटरव्यू के बाद IAS बनी युवती से पूछे गए इस सवाल का पूरा विवरण

UPSC की परीक्षा के इंटरव्यू के अजीब सवाल

यह बात वर्ष 2022 में हुए UPSC की परीक्षा के इंटरव्यू की है। इस इंटरव्यू में एक युवती से सवाल पूछा गया कि एक महिला साल 1956 में पैदा हुई तथा 1956 में ही मर गई। मरते समय महिला की उम्र 70 वर्ष की थी, बताएं कैसे ? इस प्रश्न को सुन कर इंटरव्यू देने वाली युवती थोड़ा सा हैरान हुई फिर उसने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया। कि दरअसल वह महिला साल यानि वर्ष 1956 में पैदा हुई थी। बीमारी के कारण वह महिला एक अस्पताल के रूम नंबर 1956 में भर्ती थी और उसी रूम में वह मर गई। मरते समय महिला की उम्र 70 साल की थी। युवती के इस उत्तर से UPSC का इंटरव्यू लेने वाला पूरा बोर्ड खुब प्रभावित हुआ। इस प्रकार वह युवती IAS अफसर बन गई है।

UPSC Interview

बताया प्रश्न का रहस्य

अपने परिवारजनों से बात करते हुए IAS अफसर बनी इस युवती ने बताया कि इस पूरे प्रश्न में 1956 दो बार आया था। पहले वाले 1956 से ठीक पहले साल शब्द लिखा गया था, जबकि अगले 1956 से पहले कुछ नहीं लिखा गया था। वह इस रहस्य को जल्दी ही समझ गई थी। सवाल था कि ‘एक महिला साल 1956 में पैदा हुई तथा 1956 में ही मर गई मरते समय उस महिला की उम्र 70 वर्ष थी बताओं कैसे ?’ इस महिला IAS ने कहा कि UPSC की परीक्षा तथा UPSC के इंटरव्यू में बेहद ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। एक-एक शब्द पर गौर करके जवाब देने वाला जरूरी UPSC में पास होकर IAS अथवा IPS अधिकारी बन जाता है।

सावधान : RBI ने पांच बैंकों पर चलाया डंडा, कहीं आप भी ना फंस जाएं

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post