Thursday, 2 May 2024

Varanasi : PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट वायरल

वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की पुलिस का ऐसा कारनामा उजागर हुआ है, जिसने खुद मोदी के भ्रष्टाचार संबंधी…

Varanasi : PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट वायरल

वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की पुलिस का ऐसा कारनामा उजागर हुआ है, जिसने खुद मोदी के भ्रष्टाचार संबंधी बयान पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। एक पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक लिस्ट ट्वीट किया है, जिसमें वाराणसी के एडीसीपी ऑफिस की वसूली का पूरा ब्योरा दर्ज है।

Varanasi

Indore : अनोखा प्रदर्शन, मच्छरदानी लपेटकर जमीन पर बैठे कांग्रेसी

वसूली की लिस्ट वायरल होने से हड़कंप

‘चिराग तले अंधेरा’, यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर लखीमपुर खीरी पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल हुई थी। उसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए थे। लेकिन, खुद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ऐसी खबर आ रही है, जिसने पूरे सिस्टम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। रिटायर्ड आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के एक ट्वीट ने पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है। ट्वीट में वाराणसी के एडीसीपी काशी इलाके की पुलिस वसूली की रेट लिस्ट वायरल हुई है।

Varanasi

Delhi News : देश के विकास को रोकने के मंसूबे वाली ताकतें ‘आप’ के खिलाफ : केजरीवाल

एडीसीपी कार्यालय के एक हेड कांस्टेबल कर रहा वसूली!

ट्विटर और ईमेल के माध्यम से भेजी गई शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उन्हें विश्वस्त विभागीय सूत्रों ने सूची प्रदान की है। यह वसूली काशी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय के एक हेड कांस्टेबल द्वारा की जा रही है। ऐसा उन्हें बताया गया है। यहीं नहीं, अमिताभ ठाकुर ने ये भी कहा है कि लिस्ट में जोन के सभी थानों और उनकी चौकियों की कथित वसूली की धनराशि अंकित है। अमिताभ ठाकुर ने लिस्ट की तथ्यपरकता के संबंध में उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post