Saturday, 27 April 2024

Short Circuit: गर्मियों में ही क्यों बढ़ जाता है शार्ट सर्किट का खतरा, क्या है इससे बचने का उपाय ?

Short Circuit Problem in summer Season: अब भीषण गर्मी की शुरुआत हो ही गई है, ऐसे में हर घर में…

Short Circuit: गर्मियों में ही क्यों बढ़ जाता है शार्ट सर्किट का खतरा, क्या है इससे बचने का उपाय ?

Short Circuit Problem in summer Season: अब भीषण गर्मी की शुरुआत हो ही गई है, ऐसे में हर घर में एसी, कूलर, फ्रिज भी धड़ल्ले से इस्तेमाल हो ही रहे हैं। जब इतने सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज घर में चलने लगे हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि शार्ट सर्किट का खतरा भी बढ़ चुका है। घर हो या ऑफिस हो या कार कहीं भी जब शार्ट सर्किट होता है तो आपको शुरुआत में ही इसे रोक देना चाहिए क्योंकि शुरुआत में आग धीमी रहती है। लेकिन शुरुआत में आग देखते ही आप पैनिक हो जाते हैं जिसकी वजह से आग बढ़ जाती है और नुकसान भी ज्यादा होता है।

वैसे अक्सर आपको गर्मियों में शार्ट सर्किट की खबरें ज्यादा सुनाई देती हैं। तो आखिर ऐसा क्या है जिसकी वजह से गर्मियों में शार्ट सर्किट (Short Circuit) होने की ज्यादा संभावनाएं हो जाती हैं। और क्या है इससे बचने का उपाय आइए जानते हैं इस पोस्ट में –

◆ अक्सर क्या होता है कि आप एक ही सॉकेट में मल्टीपल प्लग्स लगाकर कई सारे डिवाइसेज का एक साथ इस्तेमाल करते हैं। इससे सॉकेट पर लोड बढ़ जाता है और शार्ट सर्किट होने की संभावनाएं भी ज्यादा रहती हैं।

◆ कई बार शार्ट सर्किट इसलिए भी होता है क्योंकि बिजली की जो तारें होती हैं, वो काफी पुरानी हो गई होती हैं। तो ये ज़रूरी है कि बिजली के जो भी तार हों वो अच्छे और उच्च क्वालिटी के हों।

◆ गर्मी जब भी शुरू हो जाए आप एक बार तार को चेक ज़रूर कर लें। अगर तार कहीं से कटी हो या पुरानी हो तो उसको तुरंत बदलवा दें क्योंकि इससे भी शार्ट सर्किट होने की संभावना होती है।

◆ कई बार लोग एसी चलाते वक्त ध्यान नहीं देते हैं और एसी को नॉर्मल स्विच से चलाते हैं। इस स्थिति में भी नॉर्मल स्विच पर लोड बढ़ जाता है। इसीलिए एसी के लिए हमेशा अलग एमसीबी स्विच का इस्तेमाल करें।

◆ बाथरूम में जब भी स्विच लगवाएं तो उसे नीचे की साइड न लगवाएं। क्योंकि नीचे स्विच होने से अक्सर पानी को बूंदें स्विच पर पड़ जाती हैं और शार्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है।

अगर आप इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हैं तो आप ज़रूर शार्ट सर्किट (Short Circuit) से बच पाने में सफल हो सकते हैं। क्योंकि आप पहले से जितना तैयार रहेंगे आप उतना ज्यादा सुरक्षित रहेंगे।

Coffee during Summer : गर्मियों में पी रहें हैं कई बार कॉफ़ी तो हो जाएँ सावधान!

Related Post