Friday, 29 November 2024

आज का समाचार 25 जनवरी 2024 : यूपी में कम हो गए 31 लाख मतदाता, जानें कैसे

Aaj ka Samachar | गुड मॉर्निंग! आपका दिन मंगलमय हो। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें। चेतना मंच के प्रात:कालीन प्रकाशन…

आज का समाचार 25 जनवरी 2024 : यूपी में कम हो गए 31 लाख मतदाता, जानें कैसे

Aaj ka Samachar | गुड मॉर्निंग! आपका दिन मंगलमय हो। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें। चेतना मंच के प्रात:कालीन प्रकाशन में हम आपको नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे यूपी की खबरों से रूबरू कराएंगे। क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में 31 लाख मतदाता यानि किसी भी चुनाव में वोटिंग करने वाले व्यक्ति कम हो गए हैं। जी हां, यह सच है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बाबत आंकडे जारी किए हैं। आइए जानते हैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा की प्रमुख खबरें…

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. वोटर लिस्ट में से कट गए 31 लाख वोटरों के नाम, तुरंत चेक कर लें कहीं आपका नाम भी न हो

जल्दी ही देश में लोकसभा के आम चुनाव (लोकसभा चुनाव-2024) होने वाले हैं। इस बीच खबर आई है कि वोटर लिस्ट में से बड़ी संख्या में नाम काट दिए गए हैं। अकेले उत्तर प्रदेश के 31 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में से काट दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

2. नोएडा प्राधिकरण में 227 पदों के लिए निकाली गई वैकेंसी रद्द

नोएडा प्राधिकरण द्वारा पिछले सप्ताह 227 पदों को भरने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए निकाली गई वैंकेंसी फिलहाल रद्द कर दी गई है। अब नए संशोधनों के बाद इस वैंकेंसी को दुबारा निकाला जाएगा। पूरी खबर पढ़ें

3. लगेगा सुरेन्द्र मोहन पाठक के उपन्यासों के दीवानों का मेला, विदेशी भी आएंगे

सुरेन्द्र मोहन पाठक कोई सामान्य नाम नहीं है। यह एक ऐसे उपन्यास लेखक हैं जिनके उपन्यासों की दीवानगी पाठकों के सिर चढक़र बोलती है। इसी दीवानगी का नतीजा है कि दुनिया भर में फैले सुरेन्द्र मोहन पाठक के चाहने वाले 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में अपने चहेते लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक का जन्मदिन मनाने के लिए एकजुट होंगे। पूरी खबर पढ़ें

4. नोएडा में होने जा रहा प्रकृति प्रेमियों के लिए बड़ा आयोजन

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में निवास करने प्रकृति प्रेमियों और पक्षी प्रेमियों के लिए एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन हर उम्र के लोगों को यकीनन अपनी ओर आकर्षित कर लेगा। 27 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ें

5. नोएडा में हुआ तीन दिवसीय यूपी दिवस का आगाज

नोएडा के सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हाट में बुधवार से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस का आगाज हो गया है। इस मौके पर उ.प्र. के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री तथा जनपद गौतमबुद्धनगर के प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर उ.प्र. दिवस का विधिवत उदघाटन किया। पूरी खबर पढ़ें

6. जेवर से दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी होगी कम, तैयार ​की जा रही रैपिड रेल प्रोजेक्ट की DPR

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा ग्रेटर नोएडा के पास बनाए जा रहे जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इसी बीच यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा द्वारा जेवर एयरपोर्ट को देश के कोने कोने से जोड़ने का काम भी किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें

7. आ रहे हैं पीएम मोदी : सड़क पर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

नोएडा के निकटवर्ती शहर बुलंदशहर में 25 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बुलंदशहर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर पीएम मोदी नोएडा के लिए भी सौगात देंगे और सभा को संबोधित करेंगे। पूरी खबर पढ़ें

8. पुलिस कमिश्नर की गिरी गाज, प्रभारी निरीक्षक समेत 5 पुलिस कर्मी सस्पैंड

उत्तर प्रदेश के नोएडा में रिक्शा चालक को पहले चाकू मारकर और फिर बाद में बाइक से बांधकर पूरे गांव में घसीने से हुई मौत के मामले में नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने थाने के प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें

9. ग्रेटर नोएडा में बनेगा भगवान राम का मन्दिर, सोसायटी में हुआ भूमि पूजन

ग्रेटर नोएडा शहर से ए​क बड़ी ख़बर आ रही है। ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी के नागरिकों ने अपनी सोसायटी में भगवान राम का मन्दिर बनाने का फ़ैसला किया है। ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी के तमाम नागरिक आपसी सहयोग से इस मन्दिर का निर्माण करेंगे। पूरी खबर पढ़ें

10. कलियुगी देवर भाभी के साथ कर बैठे ये हरकत, 5 माह बाद दर्ज हुआ केस

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में एक महिला ने अपने चचिया ससुर व दो देवरों के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने करीब 5 माह बाद मारपीट के इस मुकदमे को दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post