Wednesday, 26 June 2024

10वीं तथा 12वीं पास के लिए निकली बम्पर वैंकेसी

Vacancy For 10th and 12th Pass : किसी भी साल में 10वीं तथा 12वीं पास करने वालों के लिए अच्छी…

10वीं तथा 12वीं पास के लिए निकली बम्पर वैंकेसी

Vacancy For 10th and 12th Pass : किसी भी साल में 10वीं तथा 12वीं पास करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। खबर यह है कि 10वीं तथा 12वीं पास के लिए बम्पर भर्ती निकली हैं। 10वीं तथा 12वीं पास तुरंत आवेदन करके नौकरी हासिल कर सकते हैं। 10वीं तथा 12वीं पास युवक-युवतियों को इस नौकरी में बेहतरीन सैलरी तथा बहुत सारी सुविधाएं दी जाएंगी। हम यहां 10वीं तथा 12वीं पास के लिए बेहतरीन नौकरी की जानकारी दे रहे हैं।

यहां निकली हैं 10वीं तथा 12वीं पास के लिए भर्ती

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के सेक्टर-84 में स्थित एक फैक्ट्री में बम्पर भर्ती निकली हैं। नोएडा की इस फैक्ट्री में 10वीं पास तथा 12वीं पास युवक तथा युवतियों को नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। नोएडा की यह कंपनी कार तथा दूसरे ऑटोमोबाईल्स के लिए उपकरण बनाने का काम करती है। नोएडा की इस कंपनी में इंटरव्यू की मामूली सी औपचारिकता पूरी करते ही नौकरी मिल रही है। नोएडा में प्रसिद्ध कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम में 10वीं तथा 12वीं पास के लिए बम्पर भर्ती निकली हैं। नोएडा शहर में मदरसन की एक दर्जन फैक्टरी हैं। इस बार मदरसन की नोएडा के प्लॉट नंबर ए-4, सेक्टर-84 में स्थित फैक्टरी में भर्ती निकली हैं। भर्ती के विषय में नोएडा में तैनात मदरसन सूमी सिस्टम के भर्ती अधिकारी ने पूरी जानकारी दी है। नीचे पढ़ सकते हैं भर्ती की पूरी जानकारी।

शैक्षणिक योग्यता : महिला/पुरूष: 10वीं पास, आयु (उम्र): 18 से 25 वर्ष।

Vacancy For 10th and 12th Pass

इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्रों, आधार-कार्ड, बैंक एकाउंट नम्बर, 2 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निम्न पते पर संपर्क करें।

नोट: इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस में कंपनी के अधिकारियों से निम्न पते पर संपर्क कर सकते हैं।

MONDAY TO SATURDAY (9:00 A.M. TO 5:30 P.M.)

A-4, SECTOR-84, NOIDA (फेस-2, निकट नया गांव)

Ph. No. : 0120-6752600/632

कंपनी की तरफ से उपलब्ध सुविधाएं :

कैंटीन व यूनिफार्म : रियायती दरों पर उपलब्ध हैं।

फ्री बस सेवा : नोएडा गाजियाबाद एंव ईस्ट दिल्ली के सभी रूटों पर

नोएडा से : सैक्टर- 11, 12, 15, 22, 33, 34, 37, 44, 49, 55, 56, 61, 63, 71, 82, खोड़ा सुतियाना, नयाबॉस इत्यादि

गाजियाबाद से : हापुड़, इन्दिरापुरम, नन्दग्राम, राजनगर, मोहननगर, विजयनगर, दुजाना, लोनी, इत्यादि

दिल्ली से : सोनिया विहार, करावल नगर, भजनपुरा, अपसरा बार्डर, गाजीपुर, अशोक नगर, राधूपैलेस, सीमापुरी, शास्त्रीपार्क, इत्यादि

सूरजपुर : कुलेसरा, हलदोनी, देवला, सुतियाना, तिलपता, मालकपुर, हबीबपुर, दादरी इत्यादि।

नोट : आवश्यकता पडऩे पर उपरोक्त बस रूटों का अवलोकन किया जा सकता है।

10वीं तथा 12वीं पास कोई भी युवक तथा युवती तुरंत इस बम्पर भर्ती का फायदा उठा सकता है। 10वीं तथा 12वीं पास के लिए यह भर्ती बेहतरीन मौका है।
Vacancy For 10th and 12th Pass

कौन हैं PM मोदी के बाद भारत का सबसे पॉवरफुल इंसान ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post