Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रील बनाने के चक्कर में वाहन चालक दूसरे वाहन चालकों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर फेमस होने का भूत आज की पीढ़ी के सर ऐसा चढ़ कर बोल रहा है कि वह यातायात नियमों को तोड़कर रील बना रहे हैं। ऐसे ही रील बनाने के चक्कर में एक वाहन चालक को नोएडा पुलिस ने मोटा चालान काट दिया है।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर आज सुबह एक वीडियो वारयल हुआ जिसमें एक युवक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में कार की डिक्की में बैठकर पीछे रेसिंग बाइक पर चल रहे दूसरे युवक की रील बना रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक का 27,500 रूपये का चालान काट दिया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने खतरनाक ड्राईविंग, यातायात नियमों का उल्लंघन, गलत नंबर प्लेट व अन्य धाराओं में कार चालक का 27 हजार 500 रूपये का चालान काटा है।
एक्सप्रेस-वे पर न बनायें रील
नोएडा पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़, पुलिस ने किया आरोपी को लगंड़ा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।