Wednesday, 4 December 2024

कूरियर कंपनी का सामान लेकर फरार हुआ ऑटो चालक

Noida News :  नोएडा में डीटीडीसी कूरियर सर्विस के सामान से भरे बैग को लेकर ऑटो चालक के फरार हो…

कूरियर कंपनी का सामान लेकर फरार हुआ ऑटो चालक

Noida News :  नोएडा में डीटीडीसी कूरियर सर्विस के सामान से भरे बैग को लेकर ऑटो चालक के फरार हो गया। बैग में बुकिंग शिपमेंट रखी हुई थी। डीटीडीसी के अधिकृत चैनल पार्टनर ने थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज कराया है। जयप्रकाश नगर गोंडा उस्मानपुर दिल्ली निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वह डीटीडीसी कूरियर सर्विस का अधिकृत चैनल पार्टनर है।

क्या है पूरी घटना?

10 जनवरी 2024 को वह ब्रांच के लिए शिपमेंट कंसाइनमेंट को बाग में रखकर अपनी ब्रांच से दूसरी ब्रांच ऑफिस में भेजने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने सेक्टर 76 नोएडा के पास एक ऑटो को रोका और सभी बुकिंग वाले बैग को ऑटो में रख दिया। वह पीछे अपनी बाइक से आने लगे। इस दौरान सेक्टर-79 की रेड लाइट से ऑटो चालक रूट बदलकर सामान से भरे बैग को लेकर भाग गया।

Noida News

उन्होंने ऑटो की काफी तलाश की लेकिन ऑटो चालक नहीं मिला। इस संबंध में थाना सेक्टर-113 पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। Noida News

नोएडा में बेखौफ चोरों ने पुलिस चौकी के पास से ही उड़ा ली बाइक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post