Noida News : एक सरदार के कारण उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्राधिकरण के 9 हजार करोड़ रूपए डूब गए हैं। थोड़े-बहुत नहीं पूरे नौ हजार कारोड़ रूपए डूबने का यह मामला नोएडा प्राधिकरण का है। नोएडा प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) तथा अध्यक्ष के पद पर तैनात रहे एक सरदार IAS अधिकारी के कारण यह बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। नोएडा प्राधिकरण में सरदार अधिकारी के नाम और भी अनेक घोटाले दर्ज हैं। नोएडा प्राधिकरण के 9 हजार करोड़ डूबने का यह मामला पहली बार उजागर हुआ है।
Noida News
नोएडा प्राधिकरण की डूब गई मोटी रकम
आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण से सैकड़ों करोड़ रूपए की भूमि आवंटित कराने वाले एक दर्जन बिल्डर कंगाल हो गए हैं। नोएडा में सक्रिय इन बिल्डरों ने अपनी-अपनी नोएडा की कंपनियों को दिवालिया घोषित कर दिया है। दिवालिया होने वाले बिल्डरों के ऊपर नोएडा प्राधिकरण के नौ हजार करोड़ से भी अधिक रूपए बकाया है। दिवालिया हो जाने के कारण इन बिल्डरों से अब रिकवरी की उम्मीद ना के बराकर रह गयी है। रिकवरी ना होने का अर्थ है कि नोएडा प्राधिकरण का पूरा बकाया डूब गया है। नोएडा प्राधिकरण के इस बकाये की रकम 9 हजार करोड़ रूपए से भी अधिक की है।
ये हैं नोएडा प्राधिकरण के सबसे बड़े बकायेदार
नोएडा प्राधिकरण का सबसे बड़ा बकाया आम्रपाली बिल्डर पर है। दिवालिया हो चुके आम्रपाली बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण के 4500 करोड़ रूपए बकाया है। इस कड़ी में दूसरा नाम सुपरटेक बिल्डर का है। सुपरटेक बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण के 3062 करोड़ रूपए बकाया है। इसी प्रकार लॉजिक्स बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण के 1 हजार 113 करोड़ रूपए बकाया है। इसी कड़ी में थ्रीसी बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण के 600 करोड़ रूपए बकाया है। यहां बताए गए सभी बिल्डर दिवालिया घोषित हो चुके हैं। इस कारण नोएडा प्राधिकरण के 9 हजार करोड़ रूपए डूब गए हैं।
सरदार का है पूरा घोटाला
नोएडा प्राधिकरण की भारी-भरकम धनराशि डूबने का यह पूरा घोटाला सरदार मोहिंदर सिंह के कारण हुआ है। दरअसल सरदार मोहिंदर सिंह उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। इस IAS अधिकारी मोहिंदर सिंह को सबसे बड़ा भ्रष्ट अधिकारी माना जाता है। सरदार मोहिंदर सिंह तत्कालीन मुख्यमंत्री सुुश्री मायावती की सरकार में सबसे फेवरेट अधिकारी था। सरदार मोहिंदर सिंह 14 दिसंबर 2010 से लेकर 20 मार्च 2012 तक नोएडा प्राधिकरण में सीईओ….. तथा चेयरमैन के पद पर तैनात रहा है। उसी तैनाती के दौरान मोहिंदर सिंह ने बिल्डरों को कौडिय़ों के भाव नोएडा प्राधिकरण की सारी जमीन बेच डाली थी।
चला था 10 प्रतिशत का खेल
विदेश भाग गया है सरदार
सरदार मोहिंदर सिंह दुनिया के किस कोने में छिपा हुआ है?
सीएम योगी ने बिजली विभाग के साथ की अहम बैठक, स्मार्ट मीटर लगाने पर दिया जोर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।