Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक ओयो होटल में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस की छापेमारी के दौरान होटल के हर कमरे में आपत्तिजनक हालत में जोड़े पकड़े गए हैं। सेक्स रैकेट चलाने के लिए इस गिरोह के सदस्य ग्राहक से 1000 रूपये से लेकर 500 रूपये तक वसूलते थे। छापे के दौरान बड़ी संख्या में इस्तेमाल और पैकेट में बंद कंडोम बरामद हुए हैं।
Noida News
पुलिस को मिली थी सूचना
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) को सूचना मिली कि नोएडा के बहलोलपुर गांव में स्थित ओयो शीतल होटल में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने थाना सेक्टर-63 प्रभारी अवधेश प्रताप के साथ मिलकर बताए गए होटल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के काउंटर पर बैठे फरमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम महादेवपुर उर्फ माधोपुर थाना बलरामपुर बिहार को दबोच लिया। फरमान ने खुद को होटल का मैनेजर बताया। पुलिस की छापेमारी देखकर होटल से भाग रही तीन लड़कियों को महिला पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। इसके बाद होटल के कमरों की तलाशी ली गई तो सभी कमरों में जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। कमरों से कंडोम आदि बरामद हुए। पुलिस ने मौके से अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू, अख्तर मोहम्मद, सुमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद फैयाज, फरमान, मरगूम आलम को दबोच लिया।
कई नाबालिग लड़कियों को पकड़ा
ओयो होटल से पकड़ी गई अधिकतर लड़कियां नाबालिग थी। इनमें से एक लडक़ी ने बताया कि उसकी मौसी रुखसाना उसे घरों में काम करने के लिए झूठ बोलकर अपने साथ ले आई और उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया। वेश्यावृत्ति से जो पैसे मिलता है उसे उसकी मौसी रुखसाना फरमान फैयाज और रहमान और बबलू मिलकर बांट लेते हैं। होटल से पकड़ी गई महिलाओं का कहना था कि फरमान फैयाज, अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू उन्हें डरा धमकाकर उनसे देह व्यापार करते हैं। जब किशोरियों ने बताया कि चारों आरोपियों ने शुरुआत में उनसे दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और इसके बाद उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया।
जांच में जुटी पुलिस
पकड़े गए फरमान, फैयाज, अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू ने पूछताछ में बताया कि वह महिलाओं तथा लड़कियों को बहला फुसलाकर और डरा धमकाकर पैसों का लालच देकर उन्हें बुलाते हैं और उनसे देह व्यापार करते हैं। पुलिस ने होटल के रजिस्टर को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि होटल में कौन-कौन लोग आते जाते थे। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने आरोपियों तथा भवन स्वामी सुरेंद्र यादव के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस फरार भवन मलिक सुरेंद्र यादव, रुखसाना, रहमान उर्फ बबलू भाई की तलाश कर रही है। होटल से पकड़ी गई महिलाओं को नारी निकेतन भेजा गया है ।
नोएडा प्राधिकरण ने 30 करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।