Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। बाइक पर सवार होकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस का सिर दर्द बढऩे वाले दो बदमाश आखिरकार जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए दोनों बदमाश लूट व चोरी की घटनाओं का अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।
सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख प्रभारी अरविंद कुमार एक मूर्ति चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर युवक बाइक को मोडक़र ईटेडा गोल चक्कर की सर्विस रोड की तरफ भाग निकले। पुलिस के पीछा करने पर बाइक पर बैठे एक युवक ने फायरिंग कर दी। इस दौरान बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गई। सडक़ पर गिरे बदमाशों ने फिर पुलिस पर फायर झोंक दिया।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और घायल हो गए इसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम हरप्रीत सिंह उर्फ हनी पुत्र हरविंदर सिंह निवासु विष्णु गार्डन ख्याला दिल्ली तथा हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गोपालनगर फतेह नगर हरी नगर दिल्ली बताया। इनके पास से तमंचा कारतूस व बजाज डोमिनोर बाइक बरामद हुई।
Noida News :
एडीसी पी बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर एक हुंडई अल्काजार तथा टीवीएस अपाचे बाइक भी बरामद की गई। दोनों बदमाश लूट चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत पर विभिन्न स्थानों में 87 तथा हरप्रीत सिंह उर्फ हनी के विरुद्ध विभिन्न स्थानों में 60 मुकदमे दर्ज हैं। घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Big Breaking : रद्द हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, सरकार का बड़ा फैसला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।