Friday, 10 January 2025

नोएडा शहर में खूब फल-फूल रहा है वैश्यावृत्ति का गंदा धंधा

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से लेकर नोएडा क्षेत्र के गांवों तक वैश्यावृत्ति का गंदा धंधा खूब फल-फूल…

नोएडा शहर में खूब फल-फूल रहा है वैश्यावृत्ति का गंदा धंधा

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से लेकर नोएडा क्षेत्र के गांवों तक वैश्यावृत्ति का गंदा धंधा खूब फल-फूल रहा है। नोएडा शहर में यह गंदा धंधा ओयो होटलों के नाम पर बनाए गए कुछ खास अड्डों पर चल रहा है। खबर है कि नोएडा शहर के सेक्टरों में चल रहे गेस्ट हाउसों तथा कुछ PG में भी वैश्यावृत्ति कर गंदा धंधा चलाया जा रहा है। कुछ बड़े होटलों में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर भी यह गंदा धंधा चलाया जा रहा है।

नौकरी का लालच देखकर चल रहा था वैश्यावृत्ति का धंधा

नोएडा शहर में वैश्यावृत्ति का धंधा चलने का एक बड़ा खुलासा बृहस्पतिवार को हुआ है। नोएडा के सेक्टर-63 थाने को पुलिस ने वैश्यावृत्ति का एक बड़ा रैकेट पकड़ा है। पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 63 के पास स्थित बहलोलपुर गांव में छापा मारा था। यह छापा ओयो के नाम पर चलाए जा रहे एक होटल पर छापा मारा था। नोएडा पुलिस की इस छापेमारी में आधा दर्जन जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि नोएडा के इस होटल में नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियां बुलाई जाती थीं। नौकरी के नाम पर इन लड़कियों से वैश्यावृत्ति कराई जा रही थी।

Noida News

चौंक पड़ी नोएडा पुलिस

नोएडा के सेक्टर-63 थाने की पुलिस उस समय चौंक गई जब नोएडा में बड़े पैमाने पर वैश्यावृत्ति का धंधा चलाए जाने की सूचना मिली।
आपको बता दें कि कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने एसीपी दीक्षा सिंह के नेतृत्व में बहलोलपुर गांव स्थित ओयो होटल शीतल में बुधवार रात दबिश दी तो देहव्यापार का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से पूर्णिया निवासी अजहरुद्दीन उर्फ राजू, मरगूम आलम, अख्तर मोहम्मद, गाजियाबाद निवासी सुमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कटिहार निवासी मोहम्मद फैयाज व फरमान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन किशोरियों व चार युवतियों को मुक्त कराकर वन स्टॉप सेंटर ण भेज दिया। होटल को फरमान व फैयाज चला रहे थे। दोनों भाई नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवतियों व किशोरियों को बुलाते थे।

नोएडा के कांग्रेस नेताओं को चुनाव में लगाने आए बड़े नेता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post