Friday, 13 December 2024

प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह ने किया जिला अस्पताल में NRC का निरीक्षण

Noida News : नोएडा के सेक्टर-39 स्थित राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज उत्तर प्रदेश के…

प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह ने किया जिला अस्पताल में NRC का निरीक्षण

Noida News : नोएडा के सेक्टर-39 स्थित राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री तथा गौतमबुद्धनगर के प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह ने दौरा किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों तथा अन्य विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में स्थापित 10 बेड के पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का भी निरीक्षण किया।

विभिन्न सुविधाओं का भी लिया जायजा

प्रभारी मंत्री ने अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं व रखरखाव को लेकर संतोष जताया। प्रभारी मंत्री के साथ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार शर्मा, अस्पताल की अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. रेनू अग्रवाल तथा एसीपी प्रवीन कुमार सिंह, भाजपा के नोएडा महानगर के महासचिव उमेश त्यागी, गणेश जाटव तथा अन्य डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद था।

पहले ही दिया जा चुका है अस्पताल को ये प्रमाण पत्र

बता दें कि आज तथा कल अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वसन मानक एनक्यूएस प्रमाण पत्र दिये जाने को लेकर दिल्ली की एक टीम अस्पताल का निरीक्षण करके निर्धारित मानकों का जायजा लेगी। प्रदेश स्तर पर अस्पताल को यह प्रमाण पत्र पूर्व में ही दिया जा चुका है। इसी परिपेक्ष्य में आज प्रभारी मंत्री ने अस्पताल का जायजा लिया। Noida News

बुरा फंसे BJP विधायक हरीश शाक्य! कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी-गैंगरेप का मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post