Wednesday, 2 April 2025

आनलाइन इल्लू-इल्लू करना पड़ा भारी, नोएडा के उद्योगपति ने गवां दिया अपना सबकुछ

Noida News : आनलाइन इल्लू-इल्लू करना नोएडा के उद्योगपति को अच्छा खासा महंगा पड़ा है। आनलाइन इल्लू-इल्लू करने के चस्के…

आनलाइन इल्लू-इल्लू करना पड़ा भारी, नोएडा के उद्योगपति ने गवां दिया अपना सबकुछ

Noida News : आनलाइन इल्लू-इल्लू करना नोएडा के उद्योगपति को अच्छा खासा महंगा पड़ा है। आनलाइन इल्लू-इल्लू करने के चस्के ने नोएडा के इस उद्योगपति को ऐसी चपत लगाई है कि उसके होश उड़ गए हैं। नोएडा के इस उद्योगपति ने अब अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत नोएडा पुलिस से की है।

6.52 करोड़ रुपये की ठगी

ताजा मामला सेक्टर-76 के एक कारोबारी का है, जिनसे आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 6.52 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। ठगी की शुरूआत एक डेटिंग ऐप से हुई दोस्ती के जरिए हुई। पीड़ित दलजीत सिंह ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, सेक्टर-36, नोएडा में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली की एक कंपनी के हैं मालिक

दलजीत सिंह दिल्ली की एक कंपनी के मालिक हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि दिसंबर 2024 में उनकी मुलाकात अनीता चौहान नाम की महिला से एक डेटिंग ऐप पर हुई। बातचीत के दौरान अनीता ने उन्हें आॅनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इसमें बिना अनुभव के भी बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। पहले दलजीत ने 3.2 लाख रुपये निवेश किए, जिससे उन्हें 24,000 रुपये का लाभ हुआ। मुनाफा देखकर उन्होंने और पैसे लगाने शुरू किए। धीरे-धीरे उन्होंने कुल 6.52 करोड़ रुपये निवेश कर दिए, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा लोन लेकर लगाया गया।

जब दलजीत ने अपना पैसा निकालना चाहा, तो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म SpreadMKT और Sprecdex.cc ने 30% सिक्योरिटी शुल्क और 61 लाख रुपये का एक्सचेंज शुल्क मांगा। तब उन्हें शक हुआ कि यह ठगी हो सकती है। जब उन्होंने अन्य पीड़ितों से संपर्क किया, तो पता चला कि कई लोग इस जालसाजी का शिकार हो चुके हैं। Noida News

नोएडा के किसानों से प्रमुख सचिव का वादा, जल्द लागू होंगे सिफारिशें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post