Noida Weather Update : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल हैं। उत्तर प्रदेश में बीते छह दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जिले में भी कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सर्दी का सितम इस कदर है कि लोगों को सर्दी से निजात पाने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
Noida Weather Update
इसी बीच मौसम विभाग से खबर आ रही है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जिले में अगले दिनों में सर्दी का सितम और ज्यादा बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोहरे के साथ बर्फीली हवाओं का सितम देखने को मिलेगा।
कई इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ताजा खबर के अनुसार घने कोहरे तथा कोल्ड डे की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश वासियों को अब बारिश भी सताएगी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं इस बारिश का असर उत्तर प्रदेश के कई अन्य इलाकों में भी पड़ेगा। दिन में बादल छाए रहेंगे उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से ठंडक में इजाफा हुआ है। बता दे कि बुधवार को प्देश की राजधानी लखनऊ समेत कुछ इलाकों में सुबह 4:00 से 5:00 के बीच में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई है। जिसके कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड और कोहरे का असर बढ़ गया है।
इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। जिन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। उनमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित पूरा गौतमबुद्धनगर जिला तथा गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, शामली, सहारनपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हाथरस, कासगंज, अमरोहा, संभल, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, और बदायूं आसपास इलाकों में कोहरे की संभावना जताई जा रही है।
दो दिन बाद ठंड से मिलेगी निजात
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार घने कोहरे तथा कोल्ड डे की स्थिति से दो दिन बाद प्रदेश वासियों को निजात मिलेगी। पश्चिमी विक्षोंभ के परिवर्तन से हवाओं का रूख चेंज होगा, और दिन में आसमान साफ रहेंगे तथा धूप खिलेगी। जिससे दिन के समय में पड़ने वाली सर्दी का असर कम होगा। कोल्ड डे की स्थिति से लोगों को निजात मिलेगी।
अनजान शख्स और बीकॉम की छात्रा से दोस्ती का दबाव, मना करने पर भेजा ऐसा मैसेज कि …
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।