Monday, 12 May 2025

नोएडा के सभी समाचार, 14 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा के सभी समाचार, 14 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 14 अप्रैल को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “चौड़ीकरण अधूरा, अभी 20 दिन और बंद रहेगा शाहबेरी का रास्ता” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि राहबेरी रोड से आवागमन अभी चालू नहीं होगा, क्योंकि करीब 40 फीसदी काम बाकी है। इसलिए 20 दिन और बंद रहेगा। इस संबंध में प्राधिकरण ने पातायात पुलिस को पत्र लिखा है। यातायात पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। रास्ता बंद होने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों की परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस रोड को जाम से निजात दिलाने के लिए चौड़ा किया जा रहा है। 25 मार्च को 20 दिन के लिए इसे बंद किया गया था। नोएडा-ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद आने-जाने वाले लोगों को शाहबेरी गांव के रास्ते से निकलना सुगम होता है। शाहबेरी और गाजियाबाद के रिपब्लिक क्रॉसिंग के निवासी भी इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने के बाद इस रास्ते पर वाहने का दबाव बढ़ेगा। इस वजह से प्राधिकरण रास्ते को चौड़ा कर रहा है। दोनों तरक की लेन को 1.5-1.5 मीटर चौड़ा करा रहा है। जब से इस रोड पर काम शुरू हुआ है, तबसे इलाके के लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि अभी रास्ता चौड़ा करने का काम बाकी है। करीब 20 दिन का समय और लगेगा। काम पूरा होने के बाद रास्ता खोला जाएगा।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कई मार्गों पर डायवर्जन आज, संभलकर निकलें” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को शोभायात्रा, जनसभा और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने के लिए वाहन चालकों से अपील की है। ताकि किसी तरह की जाम की स्थिति न बने। डायवर्जन सुबह 4 बजे से ही लागू हो जाएगा। परी चौक से दिल्ली की ओर जाने “वाले मार्ग पर अधिक भीड़ होने की स्थिति में परी चौक से आने वाले कॉमर्शियल व भारी वाहनों को चौराहे से डायवर्ट कर कालिंदी कुंज की ओर भेजा जाएगा। डीएनडी और दिल्ली से आने वाले मार्ग पर ट्रैफिक अधिक होने पर, फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर जाने वाले वाहनों को लूप से डायवर्ट कर स्पाइस मॉल के पास बने बस स्टैंड के पास से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। दिल्ली से आने वाले वाहनों को दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर 2 के पास से सेक्टर-18 और 37 के बीच बने लूप (फिल्मसिटी फ्लाईओवर) से डायवर्ट किया जाएगा। जीआईपी मॉल और सेक्टर-38 से आने वाले वाहनों को फिल्मसिटी फ्लाईओवर की जगह अट्टा मार्केट से रजनीगंधा चौक के रास्ते भेजा जाएगा। मयूर विहार व चिल्ला बॉर्डर से परी चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे से ट्रैफिक को रजनीगंधा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Hindi News:

अमर उजाला ने 14 अप्रैल 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में कॉलेज के एडमिन मैनेजर की मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में ग्रेनो के एक कॉलेज के एडमिन मैनेजर की मौत हो गई है। हादसा रविवार रात करीब दो बजे नोएडा से आगरा की तरफ माइल स्टोन 37 किमी पर हुआ। मृतक की कारे एक ट्रक से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल एचआर मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एयरबैग खुलने के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी। पुलिस का दावा है कि कार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ था।
गाजियाबाद के सोदीनगर निवासी रोहित राज ग्रेटर नोएडा के एटीएस कॉलेज में एडमिन मैनेजर थे। दो माह पहले ही उन्होंने कॉलेज में इस पद पर कार्यभार संभाला था। पुलिस ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर नोएडा से आगरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर रविवार रात दो बजे हादसा हुआ है। मृतक की कार आगे जा रहे ट्रक से टकराई है। कार का दरवाजा तोड़कर घायल को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि कार और मृतक के पास से मिले दस्तावेज के आधार पर परिजन को सूचना दी गई थी। कार के क्षतिग्रस्त हिस्से को देखकर अंदाजा लगाया गया कि टक्कर कितनी भीषण रही होगी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था।

एक्सप्रेसवे पर जाने से पहले रोहित राज की अपनी पत्नी से भी बात हुई थी। उन्होंने पत्नी को यह नहीं बताया था कि वो यमुना एक्सप्रेसवे पर हैं। पत्नी का कहना है कि रोहित कैसे यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचे उन्हें नहीं पता। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। कोतवाली पुलिस का कहना कि रोहित राज वर्तमान में नॉलेज पार्क-3 में पत्नी व बच्चों के साथ रह रहे थे। इस बात की जांच की जा रही है कि कार चालक ने वाहन चलाते वक्त शराब का सेवन किया था कि नहीं।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 14 अप्रैल 2025 का प्रमुख समाचार “नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेनो तक शुरू होगी बस सेवा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए नई बस सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह कदम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ क्षेत्र के विकास को भी गति प्रदान करेगा। इसके साथ ही यीडा क्षेत्र में दो अन्य नए बस रूटों का भी निर्धारण हुआ है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में राज्य सड़क परिवहन विभाग ने तीन नए बस रूटों का निर्धारण किया है इनमें से सबसे प्रमुख एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक को जोड़ने वाला रूट है। 42 किलोमीटर लंबे इस बस रूट का लाभ विशेष तौर पर क्षेत्र के स्थानीय लोगों के साथ एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करने के लिए मिलेगा। हालांकि एयरपोर्ट से परी चौक की कनेक्टिविटी के लिए वर्ष 2023 से एक बस सेव्रा चल रही है। यूपी सड़क परिवहन विभाग ने इसके अतिरिक्त यीडा क्षेत्र में दो और नए बस रूटों का भी निर्धारण किया है। बोटेनिकल गार्डन से नोएडा के सेक्टर 20, 21 होते हुए कुलेसरा और भंगेल तक बस सेवा प्रदान करेगा। दूसरा बस रूट यीडा के क्षेत्रीय कार्यालय से दनकौर गोलचक्कर और सेक्टर 17 होते हुए भंगेल तक 51 किलोमीटर लंबा है। इन रूटों पर बस संचालन का लाभ रबूपुरा, नोएडा के सेक्टर 17, 20, 21 और सेक्टर 26 के निवासियों के सांथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों, परी चौक, जिलाधिकारी कार्यालय, जगत फोर्म, सूरजपुर, कुलेसरा, भंगेल गांव के रहने वालों को मिलेगा। यीडा क्षेत्र में तेजी से औद्योगिक इकाइयों और आवासीय परियोजनाओं का विकास हो रहा है, जिसके कारण सार्वजनिक परिवहन की मांग बढ़ी है। भविष्य में दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की भी योजना है। इसके साथ ही दो अन्य बस रूट क्षेत्र के लोगों को परिवहन की अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा।

दैनिक जागरण के 14 अप्रैल 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “क्षेत्र की सभी सड़कों को किया जाएगा गड्‌ढा मुक्त : तेजपाल नागर” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि दादरी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के आठ साल पूरे होने पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र में नौ करोड़ आठ लाख से तैयार 38 मार्गों का लोकार्पण किया। विभिन्न गांवों में बनाए गए मार्गों की लंबाई 48 किलोमीटर के करीब है। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि योगी सरकार ने गड्‌ढा मुक्त सड़क बनाने का बीड़ा उठाया था। इस कड़ी में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक मार्गों का निर्माण निरंतर जारी है। विभिन्न गांवों में 38 मार्गों का निर्माण कराया गया है। जिन पर कुल 908.4 लाख रुपये की लागत आई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी सड़कों को गड्‌ढा मुक्त किया जाएगा।

गांवों के संपर्क मार्गों की सूची तैयार कर रहे हैं। जहां गड्‌ढे हैं, उन्हें सही कराएंगे इन मार्गों की हुई मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य जारचा कलौंदा गेसूपुर मरम्मत कार्य, गुलावठी से मुठयानी मार्ग नवीनीकरण, दादरी कटहैरा मार्ग मरम्मत, जीटी रोड से लुहारली से मायचा मरम्मत, वेदपुरा मारिषत् रेलवे स्टेशन मार्ग की मरम्मत, अच्छेजा मारीपत सादुल्लापुर खैरपुर मरम्मत, बिसाहडा से ढोकलपुरा मार्ग की मरम्मत, जारचा गेसूपुर से कौंदा मार्ग की मरम्मत, जीटी रोड से सैथली मार्ग की मरम्मत, दादरी जारचा मार्ग से गुलावठी मार्ग का नवीनीकरण, छपरौला दुजाना आकिलपुर प्यावली एनटीपीसी मार्ग का नवीनीकरण, दादरी जारचा मार्ग से वीरपुरा होते हुए खंदैडा कोट का पुल से अजायबपुर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, दतावली से बील तक नवीनीकरण, तिलपता घोडी से तापखेडा नवीनीकरण, दुररयाई से गिरधरपुर नाला मार्ग का नवीनीकरण, महावड कलदा लिंक रोड दुजाना मार्ग का नवीनीकरण, दुजाना से दुजाना खेडा मार्ग का नवीनीकरण, दुजाना से बिश्नूली नवीनीकरण, लुहारली से राजपुर दौला मार्ग का नवीनीकरण, जीटी रोड से लुहारली तक नवीनीकरण, समाधिपुर लुहारली माय मायचा से अजायबपुर रेलवे फाटक से समाऊददीनपुर तक नवीनीकरण, नूरपुर से छौलस की मौया तक नवीनीकरण, छौलस कलौंदा मार्ग से छौलस की मंडैया तक नवीनीकरण, खटाना से झुम्मनपुरा नवीनीकरण, अजायबपुर फाटक से समाऊददीनपुर नवीनीकरण, जीटी रोड से महावड नवीनीकरण, सैनी तुस्याना सूरजपुर नवीनीकरण, जीटी रोड से खोदना कला तक नवीनीकरण, जान सिमाना से मारीपत रेलवे स्टेशन तक नवीनीकरण, दादरी जारचा मार्ग से दादूपुर तक नवीनीकरण, बिसाहडा से तमोलीपुर तक नवीनीकरण, जारचा से खुररौदपुरा नवीनीकरण, एनटीपीसी सीसी मार्ग से सिलारपुर नवीनीकरण, ततारपुर प्यावली नवीनीकरण, कलदा-महावड तक नवीनीकरण, नहर के पुल से रसूलपुर तक नवीनीकरण, छायसा श्मश्वन घर नवीनीकरण, नटो की मतैया संपर्क मार्ग का नवीनीकरण किया गया।

Noida News:

नोएडा हिन्‍दी खबर, 11 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post