Tuesday, 8 October 2024

Political News : पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण का विरोध न करे भाजपा : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…

Political News : पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण का विरोध न करे भाजपा : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुसलमानों पर दिये गये एक वक्‍तव्‍य का हवाला देते हुए सुझाव दिया कि भाजपा को पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण का विरोध बंद कर देना चाहिए।

Political News

Rahul’s visit to Manipur : मोइरांग के राहत शिविरों में राहुल ने बांटा पीड़ितों का दर्द

80 फीसदी मुसलमान पसमांदा, पिछड़े और शोषित

बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में भाजपा के कार्यक्रम में कहा कि भारत में रहने वाले 80 प्रतिशत मुसलमान ‘पसमांदा, पिछड़े, शोषित’ हैं। यह उस कड़वी जमीनी हकीकत को स्वीकार करना है, जिससे उन मुस्लिमों के जीवन सुधार हेतु आरक्षण की जरूरत को समर्थन मिलता है। बसपा प्रमुख ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि अब भाजपा को पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण का विरोध बंद कर देना चाहिए। साथ ही भाजपा की राज्य सरकारों को भी अपने यहां आरक्षण को ईमानदारी से लागू कर तथा बैकलॉग की भर्ती पूरी कर यह साबित करना चाहिए कि वे इन मामलों में अन्य पार्टियों से अलग हैं।

Political News

Noida News : नोएडा में सुहागरात खत्म होते ही दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म

वोटबैंक की राजनीति का रास्ता नहीं अपनाएगी बीजेपी

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में 27 जून को एक कार्यक्रम के दौरान समान नागरिक संहिता की जोरदार वकालत करते हुए यह भी कहा कि भाजपा ने फैसला किया है कि वह तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति का रास्ता नहीं अपनाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष समान नागरिक संहिता के मुद्दे का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने और भड़काने के लिए कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम पिछड़े हुए हैं, लेकिन वोट बैंक की राजनीति के कारण उनके साथ समान व्यवहार नहीं किया जाता है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#mayawati #politicalnews #pmmodi

Related Post1