Wednesday, 15 May 2024

Priyanka Gandhi in Gwalior : राजस्थान से ग्वालियर आयी महिलाओं के सवालों से भागती दिखीं प्रियंका

By : Anuradha Audichya, 21 July, Gwalior Priyanka Gandhi in Gwalior : मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में…

Priyanka Gandhi in Gwalior : राजस्थान से ग्वालियर आयी महिलाओं के सवालों से भागती दिखीं प्रियंका

By : Anuradha Audichya, 21 July, Gwalior

Priyanka Gandhi in Gwalior : मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में Congress की जमीन को मजबूत करने पहुंची Priynka Gandhi ने जनसभा सम्बोधन की शुरुआत राम राम से की। एक ओर उन्होंने विपक्षियों की नीतियों को जमकर खरी खोटी सुनाई तो वहीं राजस्थान से ग्वालियर आयी महिलाओं ने प्रियंका से भी महिला सुरक्षा पर सवाल दागे।

Priyanka Gandhi in Gwalior

राजस्थान से ग्वालियर पहुंची महिलाओं ने प्रियंका गाँधी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि, ” उनके लिए सिर्फ यह कहना ही आसान है कि लड़की हूँ लड़ सकती हूँ। ” लेकिन ज़ब राजस्थान के अखबारों में हर पन्ने पर आये दिन छेड़छाड़ और बलात्कार जैसी घटनायें छपती हैं तब Priynka Gandhi राजस्थान में इसका जवाब क्यों नहीं देती हैं? Bjp ने इन महिलाओं की बात को सोशल मीडिया पर सामने लाते हुए Congress से सवाल किया कि आखिर राजस्थान की इन महिलाओं के सवालों से प्रियंका गाँधी क्यों बच रही हैं?

विपक्षी पार्टियों और सिंधिया पर जमकर लगाए आरोप

Congress पार्टी की दिग्गज नेता प्रियंका गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सभी विपक्ष के नेताओं को चोर बताते हुए देश का बेहतर करने वाले लोगों का अपमान किया है। जो लोग हमेशा से ही समाज के बड़े मुद्दे उठाते हैं और समाज के विकास के बारे में सोचते हैं उनका प्रधानमंत्री Narendra Modi जी ने बड़ा अपमान किया है।

बढ़े टमाटर के दामों को भी बनाया भाषण का हिस्सा

देश में इस समय चल रहे Tomato Price Hike को भी प्रियंका गाँधी ने ग्वालियर में अपने जनसभा सम्बोधन का हिस्सा बनाते हुए कहा कि, आज टमाटर के दाम 150 रुपये किलो पहुँच गए हैं और कांग्रेस पार्टी यह देख रही है कि किस तरह महंगाई को बढ़ा कर आपकी कमर तोड़ी जा रही है। प्रियंका ने कहा कि आज बढ़ते हुए समानों के दाम का सीधा असर महिलाओं पर पड़ रहा है।

Priynka Gandhi के ग्वालियर दौरे में महिला सुरक्षा पर भी उन्होंने बात की लेकिन महिलाओं का कहना है कि जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहाँ उनका ध्यान क्यों नहीं जाता है।

Big Breaking : ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला,होगा ASI सर्वे

#rajasthan #bignews #priyankagandhi #congress #bjp #gwalior #mpgovernment #mpnews

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo

Related Post