Friday, 17 May 2024

पनौती कौन ? विदेश में भी उठा सवाल, कांग्रेस से पूर्व क्रिकेटर ने पूछा

पनौती कौन: 5 राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए थे। जिन 5 राज्यों में चुनाव हुए थे, उनमें…

पनौती कौन ? विदेश में भी उठा सवाल, कांग्रेस से पूर्व क्रिकेटर ने पूछा

पनौती कौन: 5 राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए थे। जिन 5 राज्यों में चुनाव हुए थे, उनमें से 4 राज्यों के चुनाव परिणाम रविवार को घोषित हो चुके हैं। इन परिणामों में बीजेपी ने जहां शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी है, तो वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के हाथ निराशा लगी है। इस कारण पिछले कई दिनों से कांग्रेस द्वारा ट्रेंड कराया जा रहा पनौती शब्द उसके लिए मुसीबत बन गया है, क्योंकि अब खुद उसके ऊपर ही पनौती होने के तंज़ कसे जा रहे हैं।

रिंकू वनडे टीम में: पहली बार मिली जगह, आसान नहीं रहा है यहाँ तक का सफर

पनौती कौन: ये सवाल कांग्रेस के लिए बना मुसीबत

इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि वो तेलंगाना में जरूर जीतने में सफल रही है। कांग्रेस को उम्मीद थी कि इस बार मध्य प्रदेश और तेलंगाना में सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी उसे सत्ता दिला देगी। जबकि अपनी सरकारों के कामकाज के कारण उसे भरोसा था, कि उसकी छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता में वापसी हो जाएगी।

लेकिन तेलंगाना के अलावा उसे कहीं और सफलता नहीं मिल सकी। इसलिए कई दिनों से उसके द्वारा ट्रेंड कराया जा रहा ‘पनौती’ शब्द उसके लिए गले की फांस बन गया है। लोग अब कांग्रेस की हार पर पार्टी पर निशाना साधते हुए पूछ रहे है ‘पनौती कौन?’ इसे ट्रेंड कराना अब कांग्रेस के लिए जी का जंजाल बन गया है।

कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर फिर दिखेंगे एक साथ, नए शो के लिए भुलाई दुश्मनी

पाकिस्तान से भी आया सवाल पनौती कौन?

सोशल मीडिया पर इस सवाल को पूछने वालों में अब विदेशी लोग भी शामिल हो गए हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी कांग्रेस पार्टी के जले पर नमक छिड़कते हुए उनसे यही सवाल किया है। उन्होंने एक्स पर तंज़ कसते हुए कांग्रेस से पूछा है कि पनौती कौन? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ट्वीट में कनेरिया ने लिखा है कि ‘पनौती कौन है?’ दरअसल कनेरिया एक हिन्दू हैं और उनकी सनातन धर्म में गहरी आस्था है। इसलिए उन्हें भी लगता है कि कांग्रेस सनातन के खिलाफ है।

पेड़ दिलाएंगे फ्री बिजली: जानिए कैसे ये मिलेगा लाभ, बस करना होगा ये काम

क्यों ट्रेंड हुआ था सोशल मीडिया पर पनौती?

हुआ यूं था कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्टेडियम में उस समय मौजूद पीएम मोदी पर तंज कसा था। उन्होंने स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था। राहुल गांधी ने कहा था कि “भारतीय टीम अच्छा खेल रही थी, लेकिन पनौती ने पहुंचकर हरा दिया।” जिसके बाद कांग्रेसी इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराने लगे।

पनौती कौन

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post