Breast Milk जानिए प्रसव के बाद स्तनों में दूध बढ़ाने के घरेलू उपाय

Brest feed
Breast Milk
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:11 PM
bookmark

Breast Milk : शादी के बाद (Breast Milk) मां बनने का सपना हर किसी विवाहिता का होता है। मां एक ऐसा सुखद अहसास है, जिसका (Breast Milk) अनुभव केवल वो महिला ही कर सकती है, जो मां बनती है। आज के भागदौड़ वाले माहौल में शादी के बाद मां बन रही महिलाएं स्तन में दूध न उतरने की समस्या से जुझती हैं। इसका कारण है जीवनशैली और खानपान। कई बार यह देखा गया है कि प्रसव के बाद महिलाओं के स्तन में पर्याप्त मात्रा में दूध नहीं बनता है जिसके कारण शिशु को सही पोषण भी नहीं मिल पाता है। आज हम यहां कुछ ऐसे देसी उपाय लेकर आए हैं, जिनको करने से स्तनों में दूध बढ़ाया जा सकता है।

Breast Milk, Increase Naturally

चकुंदर प्रसव के बाद यदि स्तन में दूध नहीं बन रहा है तो चकुंदर का सेवन बेहद ही सरल उपाय है। यह प्राकृतिक उपाय है और इसके करने से किसी तरह का नुकसान भी सेहत को नहीं पहुंचता है। यदि चकुंदर का सेवन नहीं किया जा सकता है तो इसका जूस सेवन किया जा सकता है।

मेथी के बीज मेथी के बीज महिलाओं के स्तन का दूध को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। मेथी के बीज को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह उसका पानी पिएं। इसके अलावा भीगे हुए मेथी के बीज को चावल और दूध के साथ मिलाकर पकाएं और इनका सेवन करें।

लहसुन-प्याज जिन महिलाओं के स्तन में दूध कम बन रहा हैं उन्हें अपनी डाइट में कुकिंग के दौरान अधिक से अधिक अदरक या छोटे साइज के प्याज को शामिल करना चाहिए।

सहजन की पत्तियां सहजन की पत्तियों को छोटे से प्याज के साथ घी में भून लें और उसमें नमक मिलाकर चावल के साथ अतिरिक्त व्यंजन के रूप में सेवन करें। यह स्तनों में दूध बढ़ाने में मदद करेगा।

अन्य उपाय ब्रेस्ट में दूध का प्रोडक्शन कम हो रहा है तो भी अपने शिशु को स्तनपान कराएं क्योंकि जब बच्चे स्तनों को अपनी ओर खींचते हैं तुम मिल्क प्रोडक्शन में मदन मिलती है इसलिए अपने शिशु को अधिक बार ब्रेस्टफीड कराएं।

अगली खबर पढ़ें

Breast Milk जानिए प्रसव के बाद स्तनों में दूध बढ़ाने के घरेलू उपाय

Brest feed
Breast Milk
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:11 PM
bookmark

Breast Milk : शादी के बाद (Breast Milk) मां बनने का सपना हर किसी विवाहिता का होता है। मां एक ऐसा सुखद अहसास है, जिसका (Breast Milk) अनुभव केवल वो महिला ही कर सकती है, जो मां बनती है। आज के भागदौड़ वाले माहौल में शादी के बाद मां बन रही महिलाएं स्तन में दूध न उतरने की समस्या से जुझती हैं। इसका कारण है जीवनशैली और खानपान। कई बार यह देखा गया है कि प्रसव के बाद महिलाओं के स्तन में पर्याप्त मात्रा में दूध नहीं बनता है जिसके कारण शिशु को सही पोषण भी नहीं मिल पाता है। आज हम यहां कुछ ऐसे देसी उपाय लेकर आए हैं, जिनको करने से स्तनों में दूध बढ़ाया जा सकता है।

Breast Milk, Increase Naturally

चकुंदर प्रसव के बाद यदि स्तन में दूध नहीं बन रहा है तो चकुंदर का सेवन बेहद ही सरल उपाय है। यह प्राकृतिक उपाय है और इसके करने से किसी तरह का नुकसान भी सेहत को नहीं पहुंचता है। यदि चकुंदर का सेवन नहीं किया जा सकता है तो इसका जूस सेवन किया जा सकता है।

मेथी के बीज मेथी के बीज महिलाओं के स्तन का दूध को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। मेथी के बीज को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह उसका पानी पिएं। इसके अलावा भीगे हुए मेथी के बीज को चावल और दूध के साथ मिलाकर पकाएं और इनका सेवन करें।

लहसुन-प्याज जिन महिलाओं के स्तन में दूध कम बन रहा हैं उन्हें अपनी डाइट में कुकिंग के दौरान अधिक से अधिक अदरक या छोटे साइज के प्याज को शामिल करना चाहिए।

सहजन की पत्तियां सहजन की पत्तियों को छोटे से प्याज के साथ घी में भून लें और उसमें नमक मिलाकर चावल के साथ अतिरिक्त व्यंजन के रूप में सेवन करें। यह स्तनों में दूध बढ़ाने में मदद करेगा।

अन्य उपाय ब्रेस्ट में दूध का प्रोडक्शन कम हो रहा है तो भी अपने शिशु को स्तनपान कराएं क्योंकि जब बच्चे स्तनों को अपनी ओर खींचते हैं तुम मिल्क प्रोडक्शन में मदन मिलती है इसलिए अपने शिशु को अधिक बार ब्रेस्टफीड कराएं।

अगली खबर पढ़ें

Jamun vinegar एक चम्मच खाने या लगाने से होगी बालों व स्किन बीमारी दूर

Jamun vinegar Benefits
Jamun vinegar Benefits
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:41 AM
bookmark

Jamun vinegar : बदलता हुआ मौसम (Jamun vinegar) कई तरह की बीमारियां लेकर आता है। बदलते मौसम में सर्दी, (Jamun vinegar) खांसी व जुकाम, अस्थमा व एलर्जी की शिकायत हो जाती है। बदला मौसम सिर्फ सेहत का ही नहीं बल्कि आपके सौंदर्य का भी दुश्मन है। बदले मौसम में अक्सर स्किन में ड्राइनेस और बालों के झड़ने की समस्या आमतौर पर देखी जाती है। ऐसे में बदले मौसम के साथ-साथ इनके केयर करने के तरीकों में भी बदलाव लाना बेहद जरूरी है।

Jamun vinegar Benefits

 

यदि (Jamun vinegar) आपको भी बदले मौसम में हेयर व स्किन की प्रॉब्लम हो जाती हैं, तो आप भी जामुन के सिरके इस्तेमाल कर सकते हैं। यह अनेक प्रकार के विटामिन व मिनरल से भरपूर होता है, जो बालों व स्किन दोनों को पोषण प्रदान करता है। साथ ही इसमें कई खास प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, तो आपके बालों व त्वचा दोनों में होने वाली डैमेज को रोकते हैं।

कैसे करना है इस्तेमाल जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं जामुन का सिरके को खाकर या लगाकर दोनों तरीकों से बालों व स्किन को फायदा पहुंचाया जा सकता है। यदि आप इसका सेवन करना चाहती हैं, तो एक दिन में सिर्फ एक ही चम्मच लें और उसका सेवन आप अपनी डाइट या गुनगुने पानी में मिलाकर कर सकती हैं। वहीं आप इसे अपनी त्वचा होने वाले एकने पर लगा सकती हैं। यदि आपको बालों में लगाना है तो आधा लीटर पानी में पांच से छह चम्मच जामुन का सिरका मिलाएं और उससे बालों को गीला कर लें और इसी प्रकार इसे त्वचा पर भी लगाया जा सकता है। वहीं त्वचा पर होने वाले एक्ने पर इसे सीधा लगाएं और अगर आप चाहें तो सिर में इससे मसाज भी कर सकती हैं।

जामुन के सिरके के फायदे

जिन लोगों के बाल झड़ने या टूटने की शिकायत रहती है वे अपनी डाइट में जामुन के सिरके को अवश्य शामिल करें। वहीं आप पानी में सिरका मिलाकर सिर धो सकती हैं या इसका मसाज कर सकती हैं। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए बालों में लगाने के लगभग 20 मिनट बाद ही सिर धोएं।

जामुन के सिरके में एंटी डैंड्रफ गुण होते हैं और यदि आपको बालों में रूसी की समस्या है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इसकी मालिश करें या रोजाना एक चम्मच इसका सेवन करें।