Friday, 3 May 2024

नंबर 4 पर विराट को खिलाने के लिए AB de Villiers ने भी किया सपोर्ट, कहा वो इस पोजीशन के लिए हैं सर्वश्रेष्ठ

AB de Villiers: वनडे विश्व कप 2023 के शुरु होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ये इस साल…

नंबर 4 पर विराट को खिलाने के लिए AB de Villiers ने भी किया सपोर्ट, कहा वो इस पोजीशन के लिए हैं सर्वश्रेष्ठ

AB de Villiers: वनडे विश्व कप 2023 के शुरु होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ये इस साल के अक्तूबर-नवंबर महीने में भारत में खेला जाएगा। घरेलू परिश्थितियों के कारण भारतीय टीम का दावा मजबूत माना जा रहा है। लेकिन टीम के लिए नंबर 4 की पोजीशन पर किसे आजमाया जाना चाहिए। इसको लेकर उलझन बनी हुई है। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट को इस जगह पर खिलाने का सुझाव दिया था।

अब एबी डिविलियर्स ने भी यही सुझाव दिया

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रहे एबी डिविलियर्स ने भी विराट कोहली को विश्व कप में (ODI World Cup) नंबर 4 पर खिलाने का सुझाव दिया है। एबी का भी शास्त्री की तरह यही मानना है कि ये निर्णय टीम इंडिया और कोहली दोनों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। डिविलियर्स को भारत से बहुत लगाव है, साथ ही वो भारतीय क्रिकेट पर पैनी नजर भी रखते हैं।

AB de Villiers ने इस बारे में ये तर्क दिए

मशहूर क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए अपनी राय जाहिर की। एबी ने विराट के बारे में कहा, “हम अभी भी इस बारे में बात कर रहे हैं कि भारत (Team India) के लिए नंबर 4 पोजीशन के लिए बल्लेबाज कौन होगा। मैंने विराट के इस पोजीशन पर खेलने की बात सुनी है। मुझे अच्छा लगा, मैं इस फैसले का बहुत बड़ा समर्थक हूं।’

AB de Villiers ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि विराट (Virat Kohli) नंबर 4 के लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी हैं। वह पारी को संवार सकते हैं, मिडिल ऑर्डर में किसी भी तरह की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि मैं नहीं जानता कि क्या वह ऐसा करना चाहेंगे या नहीं। लेकिन मुझे लगता है कि वो ऐसा कर सकते हैं।”

दिग्गज डिविलियर्स ने अंत में कहा, “हालांकि मैं जानता हूं कि उन्हें नंबर 3 पर खेलना पसंद है। उन्होंने उस पोजीशन पर खूब रन बनाए हैं, लेकिन अंत में अगर टीम को आपसे कोई निश्चित भूमिका की जरूरत है, तो अनुभवी और वरिष्ठ खिलाड़ी होने के कारण आपको आगे आना होगा और इसके लिए तैयार रहना होगा।”

विश्व कप में पहले भी नंबर 4 पर बैटिंग कर चुके हैं कोहली

विराट कोहली ने 2011 वनडे विश्व कप में नंबर चार पर बैटिंग की थी और वो सफल भी रहे थे। तब टीम इंडिया ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। 2011 में भारत के पास टॉप ऑर्डर में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर हुआ करते थे। हालांकि मध्यक्रम में विराट के अलावा युवराज सिंह और कप्तान एमएस धोनी जैसे दिग्गज और शानदार बल्लेबाज भी टीम का हिस्सा थे।

AB de Villiers

अगली खबर Greater Noida News : 313 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने खून से पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post