Friday, 26 April 2024

Ind Vs Ban: बांग्लादेश ने भारत को 5 रन से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

Ind Vs Ban: कप्तान रोहित शर्मा की 28 गेंद पर 51 रन नाबाद पारी के बाद भारत दूसरे वनडे में…

<span style=Ind Vs Ban: बांग्लादेश ने भारत को 5 रन से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त"/>

Ind Vs Ban: कप्तान रोहित शर्मा की 28 गेंद पर 51 रन नाबाद पारी के बाद भारत दूसरे वनडे में बांग्लादेश से 5 रन से हार मिल गई थी। 272 रन के टारगेट का पीछा करने के बाद भारत ने 49.4 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बना लिया था।

आखिरी दो गेंदों पर दो छक्कों की जरूरत हो गई थी। रोहित ने 5वीं गेंद पर छक्का लगा दिया था। लेकिन आखिरी गेंद पर वे ऐसा नहीं कर पाए। इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लिया है।

यह भारत की बांग्लादेश में वनडे सीरीज में देखा जाए तो लगातार दूसरी सीरीज हार मिल गई है। इससे पहले 2015 में बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया था।

मेहदी हसन ने खेली शानदार शतकीय पारी 

बांग्लादेश के खिलाड़ी मेहदी हसन शानदार पारी खेली थी। उन्होंने दोबारा 100 रन की पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया था। वहीं उन्होंने सभी बल्लेबाजों के साथ साझेदारी बनाने में कामयाब हुए थे। वहीं उन्होंने सभी लोवर आर्डर के बल्लेबाजों के साथ साझेदारी बना दिया था।

रोहित शर्मा ने खेली नाबाद पारी 

रोहित शर्मा आज चोट की वजह से ओपनिंग करने नहीं आए थे। वहीं आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने जीत का प्रयास किया था। 51 रन बनाकर टीम को जीत के करीब तक ले गए।

भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में किया कमाल

भारतीय गेंदबाजों की तरफ से शुरुआत में विकेट करने में कामयाब हुए थे। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिया था। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने दो विकेट और उमरान मलिक ने 2 विकेट लिया था।

मेहदी हसन बने मैन आफ द मैच 

बांग्लादेश के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले मेहदी हसन को शानदार 100 रन की पारी खेलने के लिए मैन आफ द मैच का खिताब मिल गया था।

बांग्लादेशः नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, नसूम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, उमरान, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज।

Related Post