Tuesday, 7 May 2024

अफगानिस्तान बनाम भारत : दिल्ली में क्यों लगे कोहली-कोहली के नारे, क्या है इसके पीछे का राज?

अफगानिस्तान बनाम भारत : विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मैच में आज टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से हो…

अफगानिस्तान बनाम भारत : दिल्ली में क्यों लगे कोहली-कोहली के नारे, क्या है इसके पीछे का राज?

अफगानिस्तान बनाम भारत : विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मैच में आज टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करेगा। दोनों टीमों की घोषणा भी कर दी गई है।

इस मैच से पहले दोनों टीमें ने खूब अभ्यास किया। जब अफगानिस्तान की टीम प्रेक्टिस कर रही थी और उसके तेज गेंदबाज नवीन उल हक मैदान में थे। तो कुछ लोग उन्हें देखकर कोहली-कोहली के नारे लगाने लगे।

अफगानिस्तान बनाम भारत : क्यों लगे कोहली-कोहली के नारे?

नवीन को देखकर लोगों के नारे लगाने की वजह ये है कि दरअसल इस साल आईपीएल के दौरान आरसीबी के लिए खेल रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और एलएसजी के लिए खेल रहे नवीन उल हक की मैच के दौरान कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई थी, कि नौबत मारपीट तक आ गई थी।

इसके बाद दोनों खिलाड़ियों पर कार्यवाही भी हुई थी और जुर्माना भी लगाया गया था। तब से दोनों खिलाड़ियों के बीच का ये विवाद चर्चा का विषय बन गया है। इससे पहले भी कई बार नवीन को देखकर कोहली के समर्थकों ने उनके नाम के नारे लगाए गए हैं।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी 

इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी चुनी है। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम में एक परिवर्तन किया गया है। इस मैच में अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। जबकि अफगानिस्तान ने अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। अफगानिस्तान बनाम भारत

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

भारत की प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांडया (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन :

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक।

अफगानिस्तान बनाम भारत

अगली खबर

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा, क्या इस बार होगी तमन्ना पूरी?

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post