Sunday, 5 May 2024

भारत बनाम न्यूजीलैंड: क्या जीत का सिलसिला कायम रखेगा भारत, या अजेय न्यूजीलैंड तोड़ देगी उसकी लय

भारत बनाम न्यूजीलैंड: 13वें विश्व कप में 22 अक्तूबर, रविवार को विजय रथ पर सवार दो टीमों भारत और न्यूजीलैंड…

भारत बनाम न्यूजीलैंड: क्या जीत का सिलसिला कायम रखेगा भारत, या अजेय न्यूजीलैंड तोड़ देगी उसकी लय

भारत बनाम न्यूजीलैंड: 13वें विश्व कप में 22 अक्तूबर, रविवार को विजय रथ पर सवार दो टीमों भारत और न्यूजीलैंड का मुक़ाबला होगा। इस विश्व कप की अब तक की सबसे सफल दो टीमों के बीच ये मुक़ाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

विश्व कप के इस 21वें मैच में अब तक प्रतियोगिता में अजेय रही दोनों टीमों में से एक का जीत का सिलसिला टूटेगा। ये देखना दिलचस्प रहेगा कौन सी टीम जीत की लय बरकरार रख पाएगी और अंक तालिका में टॉप पर जाएगी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड: दोनों टीमों को है इंजरी की समस्या

इस समय दोनों टीमों इंजरी की समस्या से जूझ रही हैं। दोनों ही टीमों को इस मैच से पहले तगड़े झटके लग चुके हैं। एक ओर जहां कीवी कप्तान केन विलियमसन इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, तो वहीं भारतीय स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पाण्ड्या भी भारतीय टीम में शामिल नहीं होंगे।

केन विलियमसन पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इस विश्व कप में केवल एक मैच में ही खेल सके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे केन विलियमसन को दुबारा इंजरी हो गई और उन्हें अर्धशतकीय पारी के बाद रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। वो इस मैच से बाहर रहेंगे।

वहीं भारत के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हार्दिक पाण्ड्या भी बांग्लादेश के ही खिलाफ खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे। वो उस मैच में आगे नहीं खेल सके और इस समय एनसीए में रिहैब करने के लिए गए हुए हैं। वो भी इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे।

भारत है इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में 

इस विश्व कप में अब तक मेजबान भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने अपने चारों मैच बड़ी आसानी से और एकतरफा तरीके से जीते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को मात दी है। भारत ने ये सभी मैच बिना किसी कठिनाई के जीते हैं। उसके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों लय में नजर आ रहे हैं।

इस मैच में भारतीय टीम में 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एक ओर हार्दिक इंजरी के कारण बाहर रहेंगे, तो दूसरी ओर संभावना है कि खराब फॉर्म के चलते शार्दुल इस मैच से बाहर रहेंगे। उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण इस मैच में ड्रॉप किया जा सकता है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में सूर्य कुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

न्यूजीलैंड ने भी किया है लाजवाब प्रदर्शन

विश्व कप 2023 में इस समय न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में टॉप पर है। खिलाड़ियों की चोट के बावजूद उसका इस विश्व कप में अब तक का सफर शानदार रहा है। उसने भी अपने चारों मैच आसानी से जीते हैं।

कीवी टीम ने गत विजेता इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया है। उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अपना काम बखूबी किया है। यही टीम की सफलता की बड़ी वजह भी है। वो हमेशा की तरह अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखा रही है।

कीवी टीम का रिकॉर्ड है अच्छा, भारत बनाम न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ विश्व कप में रिकॉर्ड भी शानदार है। न्यूजीलैंड पिछले 20 सालों में विश्व कप में टीम इंडिया से हारी नहीं है। विश्व कप में कुल 9 बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है। इनमें से 5 बार बाजी कीवी टीम ने मारी है, जबकि भारत को 3 बार ही सफलता मिल पाई है। एक मैच अनिर्णीत रहा था।

दोनों टीमें भारत बनाम न्यूजीलैंड इस प्रकार हैं –

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांडया (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

न्यूजीलैंड की टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरेल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

अगली खबर

हार्दिक की इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किल, अगले मैच में रहेंगे टीम से बाहर

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post