Wednesday, 1 May 2024

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम, शामिल होंगे अमिताभ, रजनीकांत और सचिन

भारत-पाकिस्तान मैच: 13वे ओडीआई विश्व कप के 12वें मैच में भारतीय टीम का सामना चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। इस बहुप्रतीक्षित…

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम, शामिल होंगे अमिताभ, रजनीकांत और सचिन

भारत-पाकिस्तान मैच: 13वे ओडीआई विश्व कप के 12वें मैच में भारतीय टीम का सामना चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। इस बहुप्रतीक्षित महामुकाबले में 14 अक्तूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें उतरेंगी।

ये प्रतियोगिता का सबसे हाई वोल्टेज मैच होगा, इस मुक़ाबले का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारत जब अपने पुराने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टकराएगी, तो खेल प्रेमियों की दीवानगी देखने लायक होगी।

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम होगा। ये जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर दी है। दी गई जानकारी के अनुसार इस महामुकाबले से पहले बीसीसीआई क्रिकेट फैंस के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करवाएगी।

इस रंगारंग आयोजन में बॉलीवुड के सितारे परफॉर्म करेंगे। बीसीसीआई ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इनकी पुष्टि की है। बीसीसीआई ने बताया कि सुखविंदर सिंह, शंकर महादेवन और अरिजीत सिंह अपनी परफॉर्म देंगे। साथ ही रणवीर सिंह के परफॉर्म करने की भी खबर है।

भारत-पाकिस्तान मैच

ये कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो जाएंगे। इन सिंगर के कंसर्ट के अलावा मैच में लाइट शो का भी इंतजाम किया गया है। इस इवेंट को म्यूजिकल ओडिसी नाम दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इनके अलावा नेहा कक्कड़ और सुनिधि चौहान की भी प्रस्तुति होने वाली है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिंगिंग प्री मैच शो के बाद भारत-पाकिस्तान मुकाबले के इनिंग ब्रेक के दौरान भी 10 मिनट का एक कार्यक्रम होगा। इस दौरान दिग्गज सचिन तेंदुलकर के अलावा सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, रजनीकांत आदि सिलेब्रिटीज भी उपस्थित रहेंगी।

7 साल बाद भारत में होगा भारत-पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच करीब 7 साल बाद भारतीय सरजमीं पर कोई मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले आखिरी बार 2016 टी20 वर्ल्ड कप में कोलकाता के मैदान पर दोनों टीमों की टक्कर हुई थी।

वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही पाक टीम का कोई भी खिलाड़ी उस समय टीम का हिस्सा नहीं था। इसलिए भारत में खेलने का उनका ये पहला अनुभव होगा। उसके बाद से भारत में दोनों टीमों की भिड़ंत नहीं हुई है।

अगली खबर

भारत बनाम पाकिस्तान: क्या भारत को हराने का सपना पूरा कर पाएगी पाकिस्तान? या उसे मिलेगी एक और हार

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post