Friday, 3 May 2024

Ind-Pak Super 4 Match: ऐसी दिख सकती हैं इस मैच में दोनों टीमें, मैच पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा

Ind-Pak Super 4 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में 10 सितंबर को सुपर 4 का महत्वपूर्ण…

Ind-Pak Super 4 Match: ऐसी दिख सकती हैं इस मैच में दोनों टीमें, मैच पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा

Ind-Pak Super 4 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में 10 सितंबर को सुपर 4 का महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा। ये सुपर 4 स्टेज पर टीम इंडिया का पहला मैच होगा, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान का ये इस स्टेज पर दूसरा मैच होगा। वो बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच जीत चुका है। इस मैच में जीत के सहारे वो फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा।

बारिश बन सकती है फिर खलनायक?

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के पिछले मैच की तरह इस मुक़ाबले में भी वर्षा खलनायक बनती दिख रही है। आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में इस मैच के दौरान बारिश की पूरी संभावना है। मौसम के अनुमान के मुताबिक कोलंबो में इस मैच के दौरान बारिश की संभावना 90% है। जबकि आद्रता भी 83% रह सकती है। Ind-Pak Super 4 Match

इस मैच में भारतीय टीम की ये रणनीति हो सकती है

एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे। जबकि नंबर 3 की ज़िम्मेदारी विराट कोहली और नंबर 4 का भार श्रेयस अय्यर उठाएंगे। नंबर 5 पर ईशान किशन को उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए इस मैच के लिए फिट होने वाले केएल राहुल पर प्राथमिकता दिए जाने की संभावना है।

नंबर 6 पर ऑल राउंडर हार्दिक पांडया दिखाई देंगे। तो वहीं नंबर 7 पर ऑल राउंडर रवींद्र जड़ेजा और नंबर 8 पर एक और ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर नजर आएंगे। इन पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम को मजबूती देने का दारोमदार रहेगा।

तेज गेंदबाजी का जिम्मा टीम में फिर से जुड़ गए जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज संभालेंगे। बुमराह की वापसी के बाद मोहम्मद शमी को टीम में जगह दिए जाने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। वहीं स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव पर जडेजा के साथ मिलकर मिडिल ओवर में बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की ज़िम्मेदारी होगी।

Ind-Pak Super 4 Match: भारतीय प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन/केएल राहुल, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टीम इंडिया के पिछले मैच में बारिश ने व्यवधान डाल कर मैच को रद्द करवा दिया था। उस मैच में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। लेकिन बारिश के कारण वो मैच आखिरकार रद्द करना पड़ा था।

Ind-Pak Super 4 Match: इस मैच में भी भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान (Pakistan) के दमदार पेस अटैक के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महत्वपूर्ण मैच के भी रोमांच के चरम पर पहुँचने की उम्मीद की जा रही है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

पाकिस्तान की पूरी टीम:

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील।

ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: तय्यब ताहिर।

भारत की पूरी टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन।

Ind-Pak Super 4 Match

अगली खबर 

Greater Noida News : जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना रह गया अधूरा, 10 हजार आवेदक हुए बाहर

ग्रेटर नोएडानोएडाका नंबर न्यूज़ पोर्टल

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube

Related Post