Wednesday, 15 May 2024

IND vs WI ODI: कुलदीप, जडेजा और ईशान के शानदार खेल की बदौलत, पहला वनडे 5 विकेट से जीता भारत

  IND vs WI ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेला गया पहला वनडे मैच टीम…

IND vs WI ODI: कुलदीप, जडेजा और ईशान के शानदार खेल की बदौलत, पहला वनडे 5 विकेट से जीता भारत

 

IND vs WI ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेला गया पहला वनडे मैच टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट से जीत लिया। ब्रिज टाउन, बारबाडोस के किंगस्टन ओवल मैदान में खेले गए इस मुक़ाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए केवल 114 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच रहे।

वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी, कुलदीप और जडेजा छाए

IND vs WI ODI: इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम केवल 114 रनों पर ही धराशायी हो गई। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने कैरेबियन बल्लेबाजों को पिच पर टिकने ही नहीं दिया। केवल विंडीज़ के कप्तान शाई होप ने ही संघर्षपूर्ण पारी खेली।

बाकी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके। होप के अलावा ब्रेंडन किंग, एथानेज और हेटमायर ही दो अंकों तक पहुँच सके, बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे। एक समय वापसी करती नजर आ रही वेस्टइंडीज की टीम (West Indies) कुलदीप यादव और जडेजा के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई। विंडीज़ की पूरी पारी केवल 23 ओवरों में 114 रनों पर सिमट गई।

भारत ने किशन की पारी से 5 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

IND vs WI ODI: जवाब में टीम इंडिया ने केवल 22.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम इंडिया के लिए विकेट कीपर और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मैच का एकमात्र अर्धशतक पूरा किया। टीम इंडिया ने 22.5 ओवर में 118 रन बनाकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

टीम इंडिया ने टार्गेट छोटा होने के कारण अपने बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन किया। दिग्गज बल्लेबाज कोहली इस मैच में बल्लेबाजी करने नहीं आए और कप्तान रोहित भी ओपनिंग की जगह 5 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होने अंत में रवीन्द्र जडेजा के साथ मिलकर जीत की ओपचारिकता पूरी कर दी।

टी20 बन गया पहला वनडे मैच

कहने को तो ये ओडीआई (ODI) मैच था, लेकिन वनडे की एक पारी के लिए निर्धारित 50 ओवर तक भी ये मैच नहीं गया। दोनों पारियों को मिलकर भी इस मैच में 46 ओवर भी पूरे नहीं हो सके। कुल मिलकर 45.5 ओवर में ही ये पूरा मैच खत्म हो गया। इस तरह से ये वनडे मैच टी20 मैच जैसा बन गया। ईशान किशन और शाई होप ही इस पिच पर टिककर खेल सके, और अपनी-अपनी टीमों के टॉप स्कोरर रहे।

Moto GP 2023 In Greater Noida: भारत में मोटो जीपी रेस का आयोजन, फिर गुलजार होगा बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट

Related Post