Monday, 7 October 2024

India vs West Indies: दूसरे टेस्ट मैच में हो सकते हैं दो बदलाव, इनको मिल सकता है मौका

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज होने जा रहा है। दोनों टीमों के…

India vs West Indies: दूसरे टेस्ट मैच में हो सकते हैं दो बदलाव, इनको मिल सकता है मौका

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये 100वां टेस्ट मैच है। इससे पहले भारत ने पहला टेस्ट पारी और 141 रनों से जीतने में कामयाब हुए थे। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन टीम इंडिया (Team India) में दो ऐसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं।

इस ऑलराउंडर को जगह मिलना है मुश्किल

वेस्टइंडीज (Westindies) के खिलाफ पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी की। इन दोनों स्पिनर्स के आगे विंडीज के बल्लेबाज टिक नहीं सके। अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट और जडेजा ने 5 विकेट प्राप्त किया है। इन खिलाड़ियों की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल हो पाई। ये दोनों खिलाड़ी बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में भी माहिर हैं और इन प्लेयर्स का दूसरे टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा है। ऐसे में अक्षर पटेल का खेलना मुश्किल समझा जा रहा है।

IND vs WI
IND vs WI

Noida Authority News : 4 वर्षों में विकास की कई इबारतें लिखीं रितु माहेश्वरी ने

India vs West Indies: इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में डेब्यू किया था। यशस्वी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने में कामयाब हुए। वह डेब्यू टेस्ट में ही विदेश में शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बने थे। उन्होंने 171 रन बनाए थे। वहीं, ईशान ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाली थी और अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे थे। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ के लिए किसी भी क्रम पर जगह नहीं बन रही है और वह दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की पूरी उम्मीद है।

India vs West Indies

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगा 100वां टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 99 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने 23 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने 30 मैचों को अपने नाम किया है। 46 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। वेस्टइंडीज से पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 131 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं।

 

अगली खबर

Sunpharma-SBI Rising: ब्रोकर्स ने कहा, आ गया है एसबीआई और सन फार्मा के घोड़ो पर दांव लगाने का टाइम, उछलने वाले है दोनों शेयर

 

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

Related Post1