Friday, 26 April 2024

Ind vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता पहला वनडे मुकाबला, भारत को 9 रन से मिली हार

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबले में…

Ind vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता पहला वनडे मुकाबला, भारत को 9 रन से मिली हार

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रन से हार मिली है। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीतने के लिए 30 रन की जरुरत थी। संजू सैमसन ने आखिरी बॉल तक कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिलाने में कामयाब नहीं हुए। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लुंगी एनगिडी ने हासिल किया था। वहीं, भारत के लिए सैमसन ने 86 रन की शानदार पारी खेली थी।

बारिश होने के साथ मैच देरी से शुरू हो गया था और मुकाबले को 40-40 ओवर का बना दिया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने के साथ 40 ओवर में चार विकेट खोने के बाद 249 रन बना लिया था। डेविड मिलर 63 गेंदों पर 75 रन और हेनरिक क्लासेन 65 गेंदों में 74 रन बनाकर नाॅट आउट बने हुए थे।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट शार्दूल ठाकुर (Ind vs SA) ने हासिल किया था। रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट प्राप्त किया था। जवाब में टीम इंडिया 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 240 रन बनाकर सीमित हो गई थी।

जीते हुए मैच में मिली हार

टीम इंडिया का विकेट शुभमन गिल के रुप में गिर गया था। छठे ओवर में कप्तान शिखर धवन (04) वेन पार्नेल की गेंद पर आउट हो गए थे।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने किया कमाल

पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का फायदा लेते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी किया और भारत को इन झटकों देकर कफी मुसीबत में डाल दिया था। उसके लिए लुंगी एनगिडी ने तीन और रबाडा ने दो विकेट लिया था। पार्नेल, तबरेज शम्सी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिल गया था।

शम्सी ने पहले ओवर में डेब्यू करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (19 रन) को आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया था। जिससे भारत ने 48 रन पर तीसरा विकेट खो दिया था। अब अय्यर क्रीज पर बने हुए थे। इस तरह टीम ने 18वें ओवर में 50 रन बना दिया था।

 

Related Post