Monday, 14 October 2024

T20 Team India : वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, कुछ खिलाड़ियों की हुई वापसी तो 2 नए चेहरों को भी मिली जगह

T20 Team India : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड…

T20 Team India : वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, कुछ खिलाड़ियों की हुई वापसी तो 2 नए चेहरों को भी मिली जगह

T20 Team India : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड (Indian Squad) की घोषणा कर दी गई है। इस स्क्वाड की घोषणा बीसीसीआई (BCCI) ने की। टेस्ट और ओडीआई सीरीज के लिए टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इस टी20 स्क्वाड की बात करें तो इसमें जहां 2 खिलाड़ियों को पहली बार टी20 के लिए टीम में लिया गया है, तो वहीं टीम से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी हुई है।

T20 Team India

इस वेस्टइंडीज दौरे (WI Tour) पर टी20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सहित अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) केकमान संभालने के बाद ये चुनी गई पहली टीम है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) सहित कुछ खिलाड़ियों को भी इस दौरे पर टीम में जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा है।

टी20 स्वीरिज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान

इस दौरे पर ऑलराउंडर हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) को एक बार फिर टीम की कमान दी गई है। वहीं सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को उपकप्तान पद की ज़िम्मेदारी दी गई है। टीम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) नए चेहरे होंगे। इन दोनों को पहली बार टी20 टीम में जगह दी गई है। तिलक वर्मा को टीम इंडिया में पहली बार एंट्री मिली हैं।

अगर इस स्क्वॉड की बात करें तो इसमें एक ओर जहाँ रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्म्द शमी, मोहम्मद सिराज सहित सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। तो वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, आवेश खान और रवि विश्नोई की फिर एक बार टीम इंडिया में वापसी हुई है। तो वहीं रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथ निराशा लगी है, उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है।

टी20 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड –

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर),संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरे पर पूरा शेड्यूल कुछ इस प्रकार है –

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका

दूसरा टेस्ट मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

ओडीआई सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन

दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन

तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना

तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना

चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा

पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

Rashifal 6 July 2023- आज के राशिफल में जाने किन राशियों पर बरसेगी आज विष्णु जी की कृपा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post