Saturday, 4 May 2024

Ind Vs Ban: टेस्ट मैच की पहली पारी के बाद राहुल द्रविड़ ने कोहली की किया तारीफ, कोच ने कही अहम बात

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में कोई कमाल नहीं कर…

Ind Vs Ban: टेस्ट मैच की पहली पारी के बाद राहुल द्रविड़ ने कोहली की किया तारीफ, कोच ने कही अहम बात

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में कोई कमाल नहीं कर पाए और मात्र 1 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए थे। हालांकि ऐसा होने के बाद भी कोच राहुल द्रविड़ ने काफी प्रशंसा किया है और उनका मनोबल बढ़ाया है।

चटगांव टेस्ट की पहली पारी के दौरान कोहली अपने साथी मोहम्मद सिराज के साथ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जोकि दहाई का आंकड़ा तक पहुंचने में कामयाब नहीं हुए हैं। विराट को तैजुल इस्लाम ने आउट किया था।

कोच द्रविड़ ने BCCI द्वारा साझा वीडिया में बताया है कि , ” विराट कोहली का अभ्यास हमेशा अच्छा हुआ है। वे आज भी अद्भुत हैं, वो जिस तरह से तैयारी कर रहे हैं ये युवा खिलाड़ियों के लिए सबक माना जा रहा है। कोहली टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अपना पूरा योगदान भी दे रहे हैं। उनके अनुसार विराट कोहली के अंदर रनों की भूख नजर आ रही है “।

बुधवार के समय देखा जाए तो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कोहली को तैजुल ने महज 1 रन के स्कोर पर आउट कर दिया था। उन्होंने केवल 5 गेंद ही खेला था। इन दिनों कोहली की तस्वीर भी साझा की जा रही है। जिसमें लगातार कोहली नेट्स में सौरभ कुमार के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर का अभ्यास कर रहे हैं।

पुजारा शतक बनाने में नहीं हुए कामयाब

इसके पहले देखा जाए तो, पहले दिन बाएं हाथ वाले स्पिनर तैजुल इस्लाम ने 84 रन देने के बाद तीन विकेट प्राप्त किया था। वहीं, चेतेश्रर पुजारा शतक बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं। उन्होंने 203 गेंद की संयमित पारी के दौरान 90 रन ही बनाया था। रिषभ पंत ने पहले दिन के दौरान कप्तान राहुल (22), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली ( एक ) सस्ते में पवेलियन जाने के बाद 45 गेंद की 46 रन की आक्रामक पारी में छह चौके और दो छक्के लगा दिया था।

पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खत्म होने तक बांग्लादेश के 133 रन पर 8 विकेट हो गए थे। वहीं सबसे बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने 28 रन बनाया था।

 

Related Post