Wednesday, 18 September 2024

Lucknow News: शिक्षकों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर एरियर का भुगतान

Lucknow News:  शिक्षा विभाग की ओर से मानव संपदा पोर्टल पर अलग से एरियर मॉड्यूल विकसित किया गया है ।…

Lucknow News: शिक्षकों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर एरियर का भुगतान

Lucknow News:  शिक्षा विभाग की ओर से मानव संपदा पोर्टल पर अलग से एरियर मॉड्यूल विकसित किया गया है । इसमे एरियर भुगतान के लिये आने वाले आवेदन का निस्तारण ‘पहले आओ-पहले पाओ’ की तर्ज पर किया जायेगा।इस संबंध में स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनन्द की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई वित्त अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय किया गया।यह भी तय किया गया कि एरियर का सतत् रूप से मासिक भुगतान किया जाए। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव एवं वित्त नियंत्रक इस नई व्यवस्था की जानकारी संयुक्त रूप से सभी जिलों को भेज देंगे। बैठक में मृतक आश्रितों की नियुक्ति की पत्रावलियों का ऑडिट कराने का भी निर्णय किया गया जिसमें अर्हता के अभिलेख, शासनादेश का अनुपालन तथा अपनाई गई प्रक्रिया को परखा जाएगा।

Lucknow News:   शिक्षकों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर एरियर का भुगतान

इस ऑडिट रिपोर्ट को 15 दिन के भीतर स्कूल के महानिदेशक को भेजना होगा।बैठक मे यह भी तय किया गया की 68,500 तथा 69000 भर्ती वाले कुछ शिक्षकों के रेगुलर वेतन  एवं एरियर का भुगतान लंबित है ।

इसकी सूची एवं रिपोर्ट बनाकर 15 दिनो के भीतर महानिदेशक कार्यालय को भेजना होगा जिसमे बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर होंगे।

इस दौरान शिक्षकों की और भी शिकायतों का मुद्दा उठा जिसमे कहा गया की शिक्षक जब भी किसी जिज्ञासा को लेकर फोन करते है तो लेखाधिकारी कार्यालय मे तैनात कर्मचारी सही जानकारी देने के बजाय टाला मटोली करते है । ऐसे कर्मचारी जिनकी वजह से विभाग की छवि धुमिल हो रही है,उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायें ।

Lucknow Big News : यूपी के 5 जिलों में लापरवाही पर डिप्टी सीएम का कड़ा एक्शन, की गई ये बड़ी कार्रवाई

Related Post1