Saturday, 4 May 2024

Live UP Elections: पूर्वांचल में वोटिंग जारी, दूसरे पार्टी से SP में आए नेताओं का इम्तिहान

Live UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 6 फेज में 10 जिलों की 57 सीटों के लिए गुरुवार को…

Live UP Elections: पूर्वांचल में वोटिंग जारी, दूसरे पार्टी से SP में आए नेताओं का इम्तिहान

Live UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 6 फेज में 10 जिलों की 57 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है, जहां कुल 676 प्रत्याशी मैदान में हैं। छठे फेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित छे मंत्री मैदान में हैं।

वहीं भारतीय जनता पार्टी – बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा चुनाव में दांव पर है।

स्वामी प्रसाद मौर्य से लेकर सुरेंद्र सिंह और लालजी वर्मा, राम अचल राजभर और विनय तिवारी जैसे कद्दा वर नेताओं के आज इम्तिहान का दिन है। ऐसे में देखना है कि दल बदल करने वाले दिग्गज नेता क्या अपनी साख बचा पाएंगे या नहीं ?

उत्तर प्रदेश चुनाव (Live UP Elections) से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार से मंत्री पद छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य कुशी नगर के पडरौना सीट की जगह फाजिलनगर से चुनाव के मैदान में उतरे हैं।

>> यह भी पढ़े:-  यूपी के अगले 3 राउंड में बाहुबलियों की परीक्षा, जानें किसकी टक्कर में कौन

बता दू, इससे पहले स्वामी प्रसाद 3रे बार से लगातार पडरौना सीट से विधायक हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सीट बदली है। फाजिलनगर सीट पर पिछले दो चुनाव से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है।

इस बार समाजवादी पार्टी से स्वामी प्रसाद के मैदान में उतरने से यह सीट हाई प्रोफाइल हो गई है। जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक गंगा कुशवाहा के बेटे सुरेंद्र कुशवाहा मैदान में है।

वहीं, इस चुनाव में एक्स फैक्टर बनकर उभरे हैं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार इलियास अंसारी। वह लंबे समय तक समाजवादी पार्टी में रहे हैं!

लेकिन स्वामी प्रसाद के फाजिलनगर आने से उनका पत्ता कट गया था, इसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया और हाथी पर सवार हो चुनाव में उतर पड़े हैं।

>> यह भी पढ़े:- Live UP Elections 5वें चरण में इन दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर, विस्तार से देखे

विनय शंकर तिवारी (Live UP Elections)

गोरखपुर जिले 9 विधानसभा में महज एक सीट चिल्लूपार है, जहां पर हरिशंकर तिवारी की सियासी वर्चस्व के चलते भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक कमल नहीं खिला सकी है। चिल्लूपार सीट पर 3 ब्राह्मण नेताओं के बीच सियासी जंग होने जारही है।

हरि शंकर तिवारी के बेटे मौजूदा विनय शंकर ने बहुजन समाज पार्टी की हाथी से उतरकर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होकर मैदान में हैं। तो भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी, कांग्रेस से सोनिया शुक्ला व बहुजन समाज पार्टी से राजेंद्र सिंह पहलवान ताल ठोक रहे हैं।

ऐसे में 3 ब्राह्मण नेताओं की लड़ाई में बहुजन समाज पार्टी से उतरे ठाकुर समुदाय से राजेंद्र सिंह ने मुकाबले को दिलचस्प बनाया है। ऐसे में देखना ये होगा कि, विनय शंकर तिवारी कैसे अपने पिता की विरासत बचाते हैं?

>> यह भी पढ़े:- UP Elections 2022: लखीमपुर खीरी में वोटिंग बाधित, शरारती तत्वों ने EVM में डाला फेविक्विक

सुरेंद्र सिंह

बलिया की बैरिया विधानसभा सीट पर ख़ास निगाहें है, जहां से भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काटकर बलिया सदर सीट से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को प्रत्याशी बना रखा है।

सुरेंद्र सिंह ने बगावत का झंडा उठाते हुए वी. आई. पी. पार्टी से चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं, जिससे आनंद स्वरूप का सियासी समी करण बिगड़ता दिख रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल मैदान में है।

तो बहुजन समाज पार्टी से सुभाष यादव ताल रहे हैं। ऐसे में सुरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की चिंता बढ़ा रहे हैं, तो बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी के जय प्रकाश के लिए सियासी चुनौती बन गए हैं।

Related Post